
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स-सोशल मीडिया)
Trump Warning to Latin American Leaders: वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी और सफल सैन्य ऑपरेशन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पड़ोसी देशों के खिलाफ अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। ट्रंप ने मेक्सिको, क्यूबा और कोलंबिया को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इन देशों ने अपनी आंतरिक समस्याओं और नार्को-तस्करी पर नियंत्रण नहीं किया, तो उन्हें भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
वेनेजुएला की घटना को एक ‘चेतावनी’ के रूप में पेश करते हुए ट्रंप ने इन देशों की सरकारों को अमेरिकी हितों के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया है। यह बयान लैटिन अमेरिका में बढ़ते अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप और भविष्य की रणनीतियों का संकेत देता है, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने क्यूबा को एक ‘नाकाम देश’ (Failing Nation) करार देते हुए कहा कि वहां की वर्तमान व्यवस्था के बारे में जल्द ही ठोस फैसला लिया जाएगा। उन्होंने क्यूबा के लोगों की मदद करने और वहां से निर्वासित होकर अमेरिका में रह रहे नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने की बात कही। ट्रंप ने स्पष्ट किया कि क्यूबा को वेनेजुएला में हुई कार्रवाई से सबक लेना चाहिए, क्योंकि अमेरिका अब इस क्षेत्र में अस्थिरता को बर्दाश्त नहीं करेगा।
ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो को सीधे तौर पर निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि उनका देश अमेरिका में बड़ी मात्रा में ड्रग्स भेज रहा है। ट्रंप ने दावा किया कि कोलंबिया में इस समय तीन विशाल कोकीन फैक्ट्रियां चल रही हैं, जिन पर पेट्रो प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोलंबिया ने ड्रग तस्करी नहीं रोकी, तो अमेरिका वहां भी हस्तक्षेप करने से पीछे नहीं हटेगा।
मेक्सिको के मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह ड्रग कार्टेल से डरी हुई हैं और उनका देश पर नियंत्रण नहीं है। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने कई बार मेक्सिको को कार्टेल खत्म करने में सैन्य मदद की पेशकश की, लेकिन शिनबाम ने इसे ठुकरा दिया। ट्रंप ने सख्त लहजे में कहा, “हमें मेक्सिको के लिए अब कुछ करना ही होगा,” जो भविष्य में किसी बड़े ऑपरेशन का संकेत हो सकता है।
यह भी पढ़ें: देर मत करो कायरों…जब खुद की लोकेशन बता मादुरो ने अमेरिका को ललकारा, अब उठा ले गई US आर्मी- VIDEO
इन धमकियों के पीछे ट्रंप ने नार्को-आतंकवाद और अवैध घुसपैठ को मुख्य कारण बताया है, जो सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित कर रहे हैं। वेनेजुएला में मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप अब ‘मोनरो डॉक्ट्रिन’ (Monroe Doctrine) को नए रूप में लागू करते दिख रहे हैं, जिसमें पश्चिमी गोलार्ध में अमेरिकी प्रभुत्व को सर्वोपरि माना गया है। आने वाले समय में इन देशों के साथ अमेरिका के संबंध और भी अधिक तनावपूर्ण हो सकते हैं।
Ans: ट्रंप ने मेक्सिको, क्यूबा और कोलंबिया को दी सैन्य धमकी।
Ans: ट्रंप का मानना है कि क्यूबा की आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और वहां की सरकार जनता की सेवा करने में विफल रही है।
Ans: ट्रंप ने उन पर कोकीन उत्पादन को बढ़ावा देने और अमेरिका में ड्रग्स तस्करी रोकने में विफल रहने का गंभीर आरोप लगाया है।
Ans: ट्रंप ने दावा किया है कि मेक्सिको पर सरकार के बजाय ड्रग कार्टेल का नियंत्रण है, जो अमेरिका के लिए एक बड़ा सुरक्षा खतरा है।
Ans: ट्रंप ने "कुछ करना होगा" और "उन्हें अपनी खैर मनानी चाहिए" जैसे बयानों से संकेत दिया है कि वेनेजुएला जैसी कार्रवाई अन्य देशों में भी संभव है।






