बीसीसीआई मीट (सौजन्य-एक्स)
बेंगलुरु: रविवार को आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड की 93वीं वार्षिक बैठक होने वाली है। इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी साथ ही इस बैठक में आईसीसी की बैठकों में भारत के दो प्रतिनिधियों का चुनाव करना होगा। इसके साथ ही सालाना बजट जैसे मुद्दों पर भी बात की जाएगी।
हालांकि, अगर नए सचिव के मुद्दे की बात करें तो हाल ही में अपना सचिव से आईसीसी के चेयरमैन बने जय शाह इस एजेंडे के बारे में अभी बात करने के लिए तैयार नहीं है।
इस बैठक के जरिए आईसीसी का मेन मुद्दा भारतीय प्रतिनिधि को चुनना होगा। इसके लिए अभी फिलहाल दो नाम सबसे आगे चल रहे है। इसके लिए दो नाम गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल और दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली पर काफी विचार हो रहा। ऐसा कहा जा रहा है कि इन दोनों में पटेल इस रेस में आगे चल रहे है।
यह भी पढ़ें- IPL: रिटेंशन पॉलिसी का ऑफिशियल ऐलान, जानिए कितने प्लेयर कर सकेंगे रिटेन और क्या है पर्स लिमिट
आईसीसी के लिए यह बैठक बहुत अहम है क्योंकि 3 अक्टूबर से यूएई में महिला टी-20 विश्व कप के बाद दुबई में आईसीसी कॉन्क्लेव होने वाला है। महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होगा और तब तक जय शाह बीसीसीआई के सचिव पद पर रहेंगे। जय शाह आईसीसी पद का चैयरमैन पद एक दिसंबर से संभालेंगे।
बीसीसीआई की इस बैठक बहुत से अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इनमें एजीएम में भारतीय क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि और आमसभा में से दो को शामिल करना, उप समितियों की नियुक्ति और 2024- 25 के सालाना बजट को मंजूरी देना भी शामिल होगा।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली का कार्यकाल खत्म होने के बाद से शाह आईसीसी बैठकों में भारत की नुमाइंदगी करते आए हैं। मौजूदा बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी वैकल्पिक निदेशक हैं जो बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व आईसीसी बैठकों में कर सकते हैं लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है।