आईपीएल के नियमों का ऐलान (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रिटेंशन नियमों का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आईपीएल के नियमों का ऐलान हो गया है। आईपीएल नीलामी के भी कई नियम बदल गए हैं। जिसमें रिटेंशन, आरटीएम शामिल हैं। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर रूल और बीच में आईपीएल छोड़ने को लेकर भी नया नियम सामने आया है।
रिटेंशन पॉलिसी की बात करें तो आईपीएल 2025 से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इन 6 खिलाड़ियों में से 5 को रिटेन किया जा सकता है और एक को आरटीएम किया जा सकता है। या आरटीएम और रिटेन किसी भी तरह से 6 हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इसके अलावा 2018 के बाद पहली बार आरटीएम कार्ड की वापसी हो रही है। नीलामी की रकम बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दी गई है। लेकिन अगर कोई फ्रेंचाइजी मेगा नीलामी से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है तो उसे 75 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम चुकानी होगी। इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी बरकरार रहने वाला है।
NEWS 🚨 – IPL Governing Council announces TATA IPL Player Regulations 2025-27.
READ – https://t.co/3XIu1RaYns #TATAIPL pic.twitter.com/XUFkjKqWed
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2024
इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी में बिकने के बाद कई खिलाड़ी आखिरी वक्त पर टीम का साथ छोड़ देते हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी को बड़ा नुकसान होता है। इसे रोकने के लिए आईपीएल ने अब ऐसे खिलाड़ियों पर 2 साल का बैन लगाने का ऐलान किया है।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम आईपीएल 2027 तक लागू रहने वाला है। कई टीमों ने इसे हटाने की मांग की थी लेकिन इसे खारिज कर दिया गया है और इस नियम को 2027 तक लागू करने का ऐलान किया गया है। यानी इम्पैक्ट प्लेयर अगले 3 साल तक खेल पर प्रभाव डालते रहेंगे।
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश T20I में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, जानें क्या हो सकती हैं भारत की प्लेइंग 11
उस भारतीय खिलाड़ी को अनकैप्ड माना जाएगा जिसने पिछले पांच सालों में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला हो और न ही बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रहा हो। यह नियम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों पर ही लागू होगा। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को इसका फायदा मिल सकता है जिन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जा सकता है।