नारायण जगदीशन (फोटो-सोशल मीडिया)
South Zone vs North Zone, 1st Semi-Final at Bengaluru: बीसीसीआई द्वारा आयोजित दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन पहली पारी के बढ़त के आधार पर फाइनल में पहुंच गई है। अब फाइनल में साथ जोन का सामना सेंट्रल जोन से होगा। सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ जोन ने नॉर्थ जोन पर बढ़त हासिल की। पहली पारी में मिली बढ़त के कारण साउथ जोन की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
नियमों के अनुसार, नॉकआउट मुकाबलों में पहली पारी में बढ़त हासिल करने वाली टीम को अगले दौर में प्रवेश मिलता है। अब साउथ जोन की नजरें खिताब जीतने पर टिकी होंगी। फाइनल में साउथ जोन का सामना सेंट्रल जोन से होगा। सेंट्रल जोन भी पहली पारी में बढ़त के आधार पर फाइनल में पहुंची है। दलीप ट्रॉफी का फाइनल 11 सितंबर से खेला जाएगा।
नॉर्थ जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन ने 536 रन बनाए। वहीं नॉर्थ जोन की टीम केवल 361 रन ही बना सकी। पहली पारी के आधार पर साउथ जोन को 175 रनों की बढ़त मिली। वहीं दूसरी पारी में साउथ जोन ने 1 विकेट खोकर 95 रन बनाए। इस मैच का नतीजा नहीं निकला। लेकिन पहली पारी में बढ़त के हिसाब से साउथ जोन फाइनल में पहुंच गई।
साउथ जोन ने पहली पारी में शानदार शुरुआत की। तन्मय अग्रवाल ने 43 रनों की पारी खेली। वहीं उनके साथी बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने 197 रनों की पारी खेली। उसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 57, रिकी भुई ने 54, तनय त्यागराजन ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं नॉर्थ जोन के लिए निशांत सिंधु ने 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा अंशुल कंबोज ने 2, मयंक डागर ने 1 और साहिल लूथरा ने 1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: RCB को दिलवाई ट्रॉफी…अब इस टूर्नामेंट में मचाया धमाल, फाइनल में पहुंची कैप्टन रजत पाटीदार की टीम
नॉर्थ जोन पहली पारी में 361 रन ही बना सकी। नॉर्थ जोन के लिए शुभम खजुरिया ने शतकीय पारी खेली। शुभम ने 128 रन बनाए। उसके अलावा यश ढुल ने 14, आयुष बदोनी ने 40 और निशांत सिंधु ने 82 रनों की पारी खेली। वहीं मयंक डागर ने 31 रन बनाए। साउथ जोन के लिए गुरजपनीत सिंह ने 4 विकेट चटकाए। वहीं एम डी निधीष ने 3, वासुकी कौशिक ने 1 और तनय त्यागराजन ने 1 विकेट चटकाए। साउथ जोन के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी नॉर्थ जोन पर शिकंजा कस दिया।
दूसरी पारी में महज 25 ओवर का खेल भी नहीं हुआ। दोनों टीमें ड्रॉ के लिए राजी हो गई। साउथ जोन ने दूसरी पारी में 24.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। नारायण जगदीशन 52 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं देवदत्त पडिक्कल भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। नॉर्थ जोन के लिए आकिब नबी को एकमात्र विकेट मिला।