
मां सरस्वती (सौ.सोशल मीडिया)
Basant Panchami Astrology Tips: आज 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा हैं। लोक मान्यता के अनुसार, इस शुभ तिथि पर मां सरस्वती की पूजा की जाती हैं। जिन्हें, ज्ञान, वाणी, संगीत, बुद्धि और सुरों की देवी कहा गया हैं।
धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि, जिस पर मां सरस्वती की कृपा होती है और उसे जीवन में सफलता अवश्य मिलती है और विशेष तौर पर छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में तरक्की मिलती हैं। ऐसा कहा जाता है कि, इस दिन यदि राशि के अनुसार ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय अपनाए जाएं तो घर में सुख-समृद्धि आती है और पढ़ाई के क्षेत्र में तरक्की मिलती हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों को बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का पूजन अवश्य करना चाहिए और पूजा करते समय सफेद रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना गया है।इसके साथ ही सरस्वती कवच का पाठ भी जरूर करें।
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती असीम कृपा पाने के लिए वृषभ राशि के जातकों को इस दिन सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए और मां सरस्वती को पीले व सफेद फूल अर्पित करने चाहिए।
बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती की अराधना के लिए बेहद ही शुभ माना गया है। इस दिन मिथुन राशि के जातक मां सरस्वती को कलम अर्पित करें और इसी कलम से सभी महत्वपूर्ण कार्य करें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि के जातक यदि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करें और उन्हें खीर का भोग लगाएं तो तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
बसंत पंचमी पर सिंह राशि के जातकों को भी मां सरस्वती की उपासना करनी चाहिए। इसके साथ ही मां सरस्वती के मंत्रों के जाप और गायत्री मंत्र का भी जाप करें।
बसंत पंचमी के दिन दान करने का भी विशेष महत्व माना गया है और कन्या राशि के लोगों को इस दिन जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई की सामग्री बांटनी चाहिए। इससे शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याएं दूर हो सकती है।
बसंत पचंमी के शुभ अवसर पर तुला राशि के जातक यदि किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद व्यक्ति को सफेद वस्त्र दान करते हैं तो जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों को बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए और उनके चरणों में कलम अर्पित करना चाहिए।
बसंत पंचमी पर धनु राशि के लोग यदि मां सरस्वती को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएंगे तो विद्या अर्जित करने में सफलता मिलेगी।
यदि संभव हो तो मकर राशि के जातकों को बसंत पंचमी के मौके पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को चावल या सफेद रंग का अनाज दान करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- बसंत पंचमी के दिन क्यों किया जाता है भगवान शिव का तिलक, जानिए क्या होती हैं रस्में
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के जातकों को बसंत पंचमी पर गरीब बच्चों में पढ़ाई का सामान बांटना चाहिए और उन्हें कुछ ज्ञान की बातें भी जरूर बताएं।
बसंत पंचमी पर मीन राशि के जातक छोटी कन्याओं को पीले रंग के कपड़े भेंट करें तो शिक्षा व करियर के क्षेत्र में लाभ मिलेगा।






