
मुंबई: विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर देख कर फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि वह पहले दिन के पहले शो की टिकट बुक करने वाले हैं। इतना ही नहीं ट्रेलर देख कर ही दर्शक पैसा वसूल होने के बात कर रहे हैं। ट्रेलर में पंच लाइन की भरमार है। ठरक-ठरकी और ठरकुल्ला पर तृप्ति डिमरी ने जो डेफिनेशन बताया है थिएटर में इस सीन पर सीटी बजाने वाली है। आइए जानते हैं ट्रेलर को लेकर दर्शकों ने क्या कुछ कहा।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर 3 मिनट 32 सेकंड के इस वीडियो को जारी किया है। जिसमें राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। जबकि विजय वर्मा पुलिस बने हुए हैं और वह कॉमेडी को अलग लेवल पर लेकर जा रहे हैं। फिल्म में मल्लिका शेरावत अपने हुस्न का जलवा दिखाते नजर आएंगी। इतना ही नहीं शहनाज गिल की भी इस फिल्म में मौजूदगी है। तृप्ति डिमरी और मल्लिका शेरावत की हॉटनेस को फिल्म में सलीके से पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की जवान का जापान में दिखेगा जलवा
ट्रेलर पूरी तरह से दर्शकों का पैसा वसूल कर रहा है यही कारण है कि फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है। तृप्ति के ठरकुल्ला का डेफिनेशन दर्शकों को फिल्म में जरूर पसंद आएगा। इतना ही नहीं कानून गीला हो गया और पैसे की कमी नहीं है चाहे जितना उधार मांग सकते हैं, इस तरह की पांच लाइन फिल्म के कॉमेडी के लेवल को और ऊपर ले जाती हुई नजर आ रही है। राजकुमार राव और तृप्ति के अभिनय की दर्शक तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि स्त्री 2 की सफलता के बाद राजकुमार राव की एक और सफल फिल्म सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए तैयार है। विकी विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।






