मुंबई: ऋतिक रोशन ने ‘फिल्म कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उस फिल्म ने ऋतिक रोशन को रातों-रात बड़ा स्टार बना दिया। लेकिन खुद ऋतिक रोशन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह फिल्म करने से पहले एक साल तक परेशान थे और आखिरकार उन्होंने सलमान खान से बात की और उनकी परेशानी दूर हो गई।
ऋतिक रोशन अपने बेहतरीन लुक और परफेक्ट बॉडी को लेकर पहचाने जाते हैं। बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर लोगों ने फॉलो करते हैं, ताकि वह उनकी तरह फिटनेस को अपना सकें। बीबीसी को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने अपनी पहली फिल्म को लेकर ढेर सारी बातें की थी। इस दौरान रितिक रोशन ने यह बताया था कि फिल्म में डबल रोल होने के नाते वह दोनों ही लुक में अलग-अलग दिखना चाहते थे और खासकर बॉडी को लेकर वह काफी परेशान थे। क्योंकि वह इस फिल्म में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की, साल भर वर्कआउट करते रहे, लेकिन परेशान होने के बावजूद उन्हें मन मुताबिक नतीजा नहीं मिल रहा था और आखिरकार उन्होंने सलमान खान को फोन लगाया और उनसे बात की।
ये भी पढ़ें- वेदा के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर बोलीं शरवरी वाघ
इंटरव्यू के दौरान ऋतिक रोशन ने यह बताया कि सलमान खान की सलाह से उन्हें काफी मदद मिली और जिस नतीजे को वह पाना चाह रहे थे वह आखिरकार उन्हें मिल गया। तो ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उस नतीजे के चलते ही ऋतिक रोशन की पहली फिल्म सफल फिल्म साबित हुई और कहीं ना कहीं इसमें सलमान खान का भी बड़ा योगदान रहा।