सलमान खान का अमाल मलिक पर फूटा गुस्सा
Bigg Boss 19 Twist: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हर हफ्ते का वीकेंड का वार दर्शकों के लिए खास होता है, क्योंकि इसमें शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते हैं। इस बार का एपिसोड पहले से ही चर्चा में है क्योंकि सलमान ने मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक पर जमकर गुस्सा निकाला।
प्रोमो वीडियो में देखा गया कि सलमान खान ने अमाल मलिक से तीखे सवाल किए। उन्होंने साफ शब्दों में पूछा कि आप यहां गेम खेलने आए हैं या सिर्फ आराम करने? बिग बॉस के इतिहास में मैंने इतना आलसी कंटेस्टेंट नहीं देखा। सलमान का यह अंदाज देख घर के बाकी सदस्य भी हैरान रह गए। सलमान ने अमाल पर आरोप लगाया कि वह घर के माहौल में घुलने-मिलने और टास्क्स में भाग लेने के बजाय ज्यादातर वक्त सोते रहते हैं।
सलमान खान ने कहा कि बिग बॉस का असली मकसद है कि हर कंटेस्टेंट अपनी असली पहचान और व्यक्तित्व को दर्शकों के सामने लाए। लेकिन अमाल अब तक खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं। सलमान खान का गुस्सा केवल अमाल मलिक पर ही नहीं बरसा, बल्कि उन्होंने घर के कई और सदस्यों को भी चेतावनी दी। गौरव खन्ना, अशनूर कौर, आवेज दरबार और नगमा को उन्होंने कहा कि वे गेम में और एक्टिव हों, क्योंकि फिलहाल उनका प्रदर्शन फीका नजर आ रहा है। सलमान ने स्पष्ट कर दिया कि शो में टिकना है तो खुद को प्रूव करना ही होगा।
ये भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ की बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर फिसली, फिर भी फिल्म ने तोड़े दो फिल्मों के रिकॉर्ड
सलमान खान की यह सख्त क्लास देखकर घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के चेहरों पर भी टेंशन साफ झलकने लगी। कुछ घरवाले लगातार टास्क्स और बहसों में खुद को प्रूव कर रहे हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जो ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आते। अब देखना यह होगा कि सलमान की डांट के बाद अमाल और बाकी सदस्य अपने गेम में कितना सुधार लाते हैं। अमाल मलिक म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और पहली बार बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में नजर आ रहे हैं। फैंस भी उनसे काफी उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन अगर आने वाले एपिसोड्स में उन्होंने खुद को बदला नहीं, तो उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाएगा।