मुंबई: बॉलीवुड की नई एक्ट्रेस शरवरी वाघ की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘वेदा’ बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। फिल्म ने अब तक महज 20 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में जब शरवरी वाघ से पूछा गया कि उनकी फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर कैसा अनुभव रहा। तो शरवरी वाघ ने बताया कि वह अब भी सीख रही हैं।
फिल्म ‘वेदा’ के खराब प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ते हुए शरवरी वाघ ने बताया कि फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं किया। लेकिन जब फिल्म के बिजनेस वाले हिस्से को समझने की बात आती है तो वह अभी स्टूडेंट हैं। एक्ट्रेस ने कहा ईमानदारी से कहूं तो इसे देखने के अलग-अलग तरीके हैं। मुझे लगता है कि बिजनेस के मामले को समझना मेरे बस की बात नहीं है क्योंकि सिनेमाघर में यह मेरी तीसरी फिल्म है। ऐसे में मैं अभी भी सीख रही हूं और समझने की कोशिश कर रही हूं कि एक सफल फिल्म के लिए किस फार्मूले की जरूरत होती है।
ये भी पढ़ें- मोहनलाल ने AMMA से दिया इस्तीफा, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में नहीं थम रहा बवाल
उन्होंने कहा कि वेदा फिल्म का किरदार मेरे कंफर्ट जोन से काफी अलग था। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की मुझे दर्शकों का प्यार मिला और इसी से मैं संतुष्ट हूं। मेरे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है और यह मेरे लिए किसी सफलता से कम नहीं है। शरवरी वाघ को बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकारों में से एक माना जा रहा है। देखना यह होगा कि आने वाले वक्त में उनकी फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहता है।