सनाया ईरानी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी का जन्म 17 सितंबर 1983 को मुंबई के पारसी परिवार में हुआ था। सनाया ईरानी आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। सनाया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘लेफ्ट राईट लेफ्ट’ से की थी। एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में अभिनय कर लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई हैं। सनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।
सनाया ईरानी इन दिनों भले ही टीवी इंडस्ट्री से दूर हो लेकिन तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर फैंस के करीब रहने के कई मौका नहीं छोड़ती हैं। सनाया ईरानी अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासी चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस ने अपने से 2 साल छोटे मोहित सहगल से शादी की है। मोहित पेशे से एक एक्टर है।
ये भी पढ़ें- निया शर्मा बनी बिगबॉस 18 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट
सनाया ईरानी और मोहित सहगल की लव स्टोरी ‘मिले जब हम तुम’ टीवी शो के सेट से शुरू हुई थी। एक दूसरे के अच्छे दोस्त बनने के बाद सनाया और मोहित को एक दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद साल 2016 में इन दोनों ने अपना रिश्ता आधिकारिक कर दिया। यह दोनों तकरीबन सात सालों तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे फिर जा कर दोनों ने एक दूसरे से शादी का फैसला लिया।
सनाया ईरानी और मोहित सहगल की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गई थी। यहीं वजह है कि दोनों नच बलिए में एक साथ ठुमके लगाते दिखाई दिए थे। सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने एक दूसरे से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी की थी। इन दिनों की शादी में कई टीवी सेलेब्स भी शामिल हुए थे। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद की गई थी।
ये भी पढ़ें- ‘सिर्फ तुम’ फिल्म में सुष्मिता सेन से दूर भागते थे संजय कपूर