मुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 की शुरुआत अक्टूबर के महीने में होने वाली है। कहा यह जा रहा है कि 18 अक्टूबर को यह सीजन कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा। शो में कौन-कौन से कलाकार कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे इसके बारे में अभी खबरें चल रही हैं। लेकिन निया शर्मा का नाम सामने आया है और निया शर्मा को बिग बॉस 18 का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है।
इंडिया टुडे ने अपनी खबर में यह दावा किया है कि निया शर्मा को हर साल इस शो का ऑफर दिया जाता है, हमेशा वह अपने काम की व्यस्तता को लेकर ऑफर को ठुकरा दिया करती थी, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने शो में आने के लिए हां कर दी है और वह पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के नाम पर अमेरिका में बिक रही फर्जी टिकट
निया शर्मा टीवी सीरियल में बेहतरीन काम कर चुकी हैं। वह टीवी सीरीज नागिन में भी नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें रियलिटी शो का भी अच्छा खासा अनुभव है। निया शर्मा इससे पहले खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में हिस्सा ले चुकी हैं। वह खतरों के खिलाड़ी शो में फाइनलिस्ट भी बनी थी। इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के मेड इन इंडिया वाले वर्जन में भी हिस्सा लिया था और वह उसे सीजन की विनर बनी थी।
निया शर्मा 2022 में डांसिंग रियालिटी शो झलक दिखलाजा के सीजन 10 में भी नजर आई थी और उन्होंने वहां पर डांस का भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था, लोगों ने उनकी खूब तारीफ की थी। वही बिग बॉस में अन्य संभावित कंटेस्टेंट्स की अगर बात की जाए तो अंजली आनंद के अलावा स्प्लिट्सविला फेम कशिश कपूर और स्त्री 2 के सरकटा यानी सुनील कुमार की शो में एंट्री करने की खबर है। अब देखना यह होगा कि इनमें से कौन बिग बॉस 18 का हिस्सा बनते हैं।