ऋतुराज गायकवाड़ (फोटो-सोशल मीडिया)
West Zone vs Central Zone, 2nd Semi-Final: बीसीसीआई द्वारा आयोजित दलीप ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल वेस्ट जोन और सेंट्रल के बीच बेंगलुरु के बीसीसीआई सीओई ग्राउंड नंबर-2 में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वेस्ट जोन ने 6 विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए हैं। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ दोहरे शतक से चूक गए।
वेस्ट जोन के लिए कप्तानी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं हार्विक देसाई भी 1 रन बनाकर चलते बने। 10 रनों पर वेस्ट जोन ने दो विकेट गंवा दिया।
यहां से आर्या देसाई और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। आर्या 39 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद श्रेयस अय्यर की कुछ ज्यादा नहीं कर सके। वो भी 25 रन बनाकर वापस लौट गए। अय्यर के साथ गायकवाड़ की साझेदारी 45 रनों की हुई।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला मौका तो दलीप ट्रॉफी में जड़ा शतक, नॉर्थ जोन के गेंदबाज हुए पस्त
अय्यर के आउट होने के बाद शम्स मुलानी गायकवाड़ का साथ आए। इससे पहले गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। हालांकि, मुलानी भी कुछ खास नहीं कर सके। वो 18 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई। मुलानी के आउट होने के बाद गायकवाड़ को तनुष कोटियान का साथ मिला।
इस बीच ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। गायकवाड़ और कोटियान के बीच 148 रनों की साझेदारी हुई। 327 के स्कोर पर गायकवाड़ 184 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 206 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और 1 छक्के लगाए। बड़े हिट लगाने के चक्कर में गायकवाड़ स्टंप हो गए और अपना दोहरा शतक नहीं पूरा कर सके।
इसके बाद तनुष कोटियान और शार्दुल ठाकुर ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक तनुष कोटियान 65 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर 26 रन बनाकर नाबाद हैं। सेंट्रल जोन के लिए खलील अहमद ने 2, दीपक चाहर ने 1, सरांश जैन ने 2 और हर्ष दुबे ने 1 विकेट चटकाए।