रीवा में तालाब चोरी के मामले में ग्रामीणों ने कराई मुनादी (सौजन्य सोशल मीडिया)
Pond Was Stolen In Rewa: मध्यप्रदेश जितना अजब है, यहां घटित होने वाली घटनाएं उतनी ही गजब है। अक्सर चोरी की खबरें घर, दुकान या गाड़ियों तक सीमित रहती हैं, लेकिन रीवा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां पूरा का पूरा तालाब ही चोरी हो गया। जी हां, सही पढ़ रहे हैं आप, यहां एक जलाशय ही रातों-रात गयाब हो गया है।
मध्यप्रदेश अपनी संस्कृति, इतिहास और परंपराओं के लिए तो मशहूर है ही, लेकिन यहां घटने वाली अजब-गजब घटनाएं भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अब रीवा जिले के पुरवा मनीराम पंचायत में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। आरटीआई (RTI) में खुलासा हुआ है कि, यहां 25 लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक सरोवर का निर्माण कराया गया था। लेकिन जब ग्रामीण उसे देखने गए तो, तालाब वहां है ही नहीं। सरोवर की तलाश में ग्रामीण भटक रहे हैं। पुलिस प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री मोहान यादव तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सरोवर नहीं मिला।
ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से इस बारे में कई बार शिकायत की, लेकिन इसका को हल नहीं निकला। थक-हारकर ग्रामीणों ने मुनादी करा दी कि, तालाब को ढूंढने वालों को इनाम दिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले ग्रामीण थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराना चाहते थे। ग्रामीणों का कहना था कि, ‘हमारा तालाब चोरी हो गया है।’ इस अनोखी शिकायत को सुनने के बाद पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस वालों ने समझाया कि तालाब चोरी नहीं हो सकता, इसलिए मामला दर्ज नहीं किया जा सकता। पुलिस ने राजस्व विभाग से संपर्क करने को कहा गया। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें : VIDEO: गुरुग्राम का बाहुबली! जाम में फंसे युवक ने दिखाया गजब करतब…फिल्मी स्टाइल में पार की सड़क
बता दें कि, आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता ललित मिश्र के मुताबिक, अमृत सरोवर तालाब का निर्माण 24.94 लाख रुपए की लगात से 9 अगस्त 2023 को कराया गया था। इसका निर्माण पुरवा मनीराम पंचायत के ग्राम कठौली में कराया गया था। जिस जगह पर तालाब का निर्माण दिखाया गया है, वह राजस्व के अभिलेख के मुताबिक भूमि क्रमांक 117 पर दर्ज है। लेकिन मौके पर किसी भी प्रकार के तालाब निर्माण नहीं कराया गया है। आरटीआई कार्यकर्ता के मुताबिक उस जगह पर ग्राम पंचायत सरपंच ने नाले पर बांध बनाकर पानी रकवा नंबर 122 जमीन पर इकट्ठा किया गया है। पानी इकट्ठा होते ही तालाब दिखाकर 24 लाख 94 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई।