
मुंबई: ‘द लार्ड ऑफ रिंग्स’ का दूसरा सीजन प्राइम वीडियो पर 29 अगस्त से प्रीमियर होने वाला है। लेकिन इस बहुचर्चित वेब सीरीज की चर्चा इसलिए भी तेज हो गई है क्योंकि शो रनर जेडी पेन ने कहा है कि अगर सही रोल मिला तो वह सीरीज में ऋतिक रोशन को कास्ट कर सकते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ऋतिक रोशन द लॉर्ड ऑफ रिंग्स के निर्माताओं की पसंद में शामिल हो गए हैं। अब देखना यह होगा कि वह इसके कि सीजन में नजर आते हैं।
‘द लार्ड ऑफ रिंग्स’ के शो रनर जेडी पेन ने पिंकविला से बातचीत करते समय ऋतिक रोशन को अपनी पसंद बताया है। दरअसल उनसे जब यह सवाल पूछा गया था कि इंडियन एक्टर में से वह किस शो का हिस्सा बनना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि ऋतिक रोशन से उनकी मुलाकात काफी दिलचस्प थी और अगर सही रोल मिला तो ऋतिक रोशन को सीरीज में कास्ट किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि शो में हमेशा अवसर खुले रहते हैं।
ये भी पढ़ें- पुष्पा 2 ठीक 100 दिन बाद होगी रिलीज, उलटी गिनती शुरू
वैसे ‘द लार्ड ऑफ रिंग्स’ के दूसरे सीज़न की अगर बात करें तो यह 700 मिलियन डॉलर के अनुमानित खर्च में बनकर तैयार हुई है। यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से 5,887 करोड़ रुपए का इस सीरीज का बजट है और यह दुनिया की सबसे महंगी सीरीजों में से एक बन गई है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक पैसे में मेकिंग से लेकर राइट्स खरीदने और प्रमोशन तक की कीमत जुड़ी हुई है, जो अपने आप में बहुत ज्यादा है। लेकिन प्राइम वीडियो ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वह इस सीरीज पर सबसे ज्यादा पैसा लगा रहे हैं।
क्या है ‘द लार्ड ऑफ रिंग्स’ की कहानी
‘द लार्ड ऑफ रिंग्स’ की कहानी जेआरआर टॉल्किन की रूमानी दुनिया और ताकतवर रिंग से पहले की कहानी है। इस वेब सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। वेब सीरीज में दिखाए गए दृश्य को लोगों ने काफी पसंद किया। लेकिन स्टोरी को लेकर आलोचकों ने इसकी सराहना कम की थी। उम्मीद की जा सकती है कि दूसरे सीजन में कहानी को और कसा हुआ बनाया गया होगा। अब देखना यह होगा कि दर्शकों को इसका दूसरा सीजन कितना पसंद आता है।






