
सुनैना रोशन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sunaina Roshan Social Anxiety: ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन हमेशा अपनी हेल्थ जर्नी और मानसिक संघर्षों के बारे में खुलकर बात करती रही हैं। कभी 140 किलो वजन और कई जानलेवा बीमारियों से घिरी सुनैना आज एकदम फिट और मजबूत दिखाई देती हैं। लेकिन अब उन्होंने अपने जीवन की एक नई चुनौती सोशल एंग्जाइटी के बारे में सोशल मीडिया पर खुलकर बात की है।
हाल ही में शेयर किए एक वीडियो में सुनैना ने बताया कि कैसे वह अपनी इस मानसिक स्थिति से जूझ रही हैं। वह न केवल एक ऑथर हैं बल्कि वेलनेस एडवोकेट के रूप में भी लोगों को प्रेरित करती हैं। वीडियो में उन्होंने लिखा, “कभी-कभी मेरे पैर कांपने लगते हैं, दिमाग बहुत तेज दौड़ने लगता है। लेकिन अब मैं समझ चुकी हूं कि पीछे हटना कमजोरी नहीं, बल्कि खुद को चुनने की ताकत है।”
सुनैना ने बताया कि सोशल एंग्जाइटी उनके रोजमर्रा के कामों को तक प्रभावित कर देती है। उनके मुताबिक, “ये वह डर है जो कमरे में दाखिल होने से पहले ही आ जाता है। आप सोचते रहते हो कि लोग आपको जज कर रहे हैं, जबकि ऐसा होता नहीं है। मैं भी इसी से गुजरी हूं और आज भी कभी-कभी गुज़रती हूं।”
उन्होंने कहा कि जब भी वह भीड़ में जाती हैं, तो उनके पैर कांपने लगते हैं, सुन्न हो जाते हैं और ऐसा लगता है जैसे शरीर उनका साथ नहीं दे रहा। यही वजह है कि वह कई बार किसी के सहारे की जरूरत महसूस करती हैं। इसी समस्या के कारण उन्होंने लंबे समय तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी।
सुनैना बताती हैं कि सोशल मीडिया ब्रेक, मेडिटेशन, थेरेपी सेशन और खुद से बातचीत ने उन्हें अंदर से मजबूत बनाया है। यह धीरे-धीरे ठीक होने वाली प्रक्रिया है और वह चाहती हैं कि लोग इस विषय पर खुलकर बात करें।
ये भी पढ़ें- ‘ये नया हिंदी सिनेमा है…अब घुस के मारेगा’, ‘धुरंधर’ पर अल्लू अर्जुन-रोहित शेट्टी का यूं बरसा प्यार
सुनैना रोशन पहले सर्वाइकल कैंसर, सर्वाइकल लिंफोमा, ग्रेड 3 फैटी लिवर, डायबिटीज, स्लीप एपनोइया, हाइपरटेंशन और हार्ट समस्याओं जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ चुकी हैं। कीमोथेरपी के दौरान उनके बाल झड़ गए थे, जिससे वे डिप्रेशन में चली गईं। इसी दौर में उनका परिवार से भी मनमुटाव हुआ था, और वे खाने का सहारा लेकर खुद को नुकसान पहुंचा रही थीं।






