
ऋतिक रोशन ने की अगस्त्य नंदा की तारीफ
Hrithik Roshan Praises Agastya Nanda: देश के लिए शहीद होने वाले सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र विजेता रहे अरुण खेत्रपाल की कहानी पर बनी फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों और बॉलीवुड सेलेब्स दोनों की नजरों में आ चुका है। इस ट्रेलर को देखकर ऋतिक रोशन भी काफी प्रभावित नजर आए।
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ऋतिक ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर अगस्त्य नंदा, एक्ट्रेस सिमर भाटिया और पूरी कास्ट-क्रू की जमकर तारीफ की। ऋतिक ने लिखा कि मुझे इक्कीस का ट्रेलर बहुत पसंद आया! अगस्त्य मैन, तुमने मुझे तुम्हारे लिए चीयर करने पर मजबूर कर दिया। तुम्हारी इंटेंसिटी और वल्नरेबिलिटी पसंद आई। तुममें वो बात है।
I just loved the trailer of #ikkis ! Agastya man, you got me cheering for you. Loved the intensity and vulnerability. You have it! #sriramraghavan is killing it. Good luck Simar and the entire cast ! I’m waiting to watch it ! Keep going @MaddockFilms https://t.co/uHatHJpH0s — Hrithik Roshan (@iHrithik) December 4, 2025
ऋतिक ने आगे लिखा कि श्रीराम राघवन कमाल कर रहे हैं। सिमर और पूरी कास्ट को गुड लक! मैं इसे देखने का इंतजार कर रहा हूं! बहुत उत्साहित हूं, लगे रहो। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं। अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सिमर भाटिया उनके अपोजिट हैं। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म इक्कीस है, जिसमें जयदीप अहलावत और विजय राज जैसे नामी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इक्कीस का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है। ट्रेलर में देशभक्ति, साहस और अरुण खेत्रपाल की कहानी को इमोशनल और इंटेंस अंदाज में दिखाया गया है। दर्शकों को एक सच्ची देशभक्ति की कहानी के साथ इमोशनल रोलर-कोस्टर का अनुभव मिलेगा। अगस्त्य नंदा, जो अमिताभ बच्चन के नाती हैं, इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने जा रहे हैं। यह उनकी दूसरी फिल्म है, पहली फिल्म ‘अर्चीज’ ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी। ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्साह देखने को मिल रहा है।






