
जरीन खान का अंतिम संस्कार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Zarine Khan Last Rites Emotional Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2025 बेहद दुखद साबित हो रहा है। जहां हाल ही में सिंगर-एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित के निधन की खबर से सब स्तब्ध थे, तो वहीं अब एक और दुखद खबर आई है। मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर संजय खान की पत्नी और एक्टर जायद खान, इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान की मां जरीन खान का निधन हो गया है।
दरअसल, 81 वर्ष की उम्र में जरीन खान ने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। परिवार के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को जुहू श्मशान घाट में हिंदू रीति-रिवाजों से किया गया। सोशल मीडिया पर जरीन खान के अंतिम संस्कार की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें उनका बेटा जायेद खान मां की अंतिम क्रिया करते नजर आ रहा है।
एक वीडियो में पंडित मंत्रोच्चारण के साथ “राम नाम सत्य है” कहते हुए सुने जा सकते हैं, जबकि जायद खान बेहद भावुक दिखाई देते हैं। उन्होंने पारंपरिक जनेऊ पहनकर मां की विदाई दी। वहीं, बेटी सुजैन खान भी इस मौके पर पूरी तरह टूट चुकी थीं। उन्होंने अपने दोनों बेटों के साथ मां की अर्थी को कंधा दिया।
जरीन खान के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे। सुजैन की एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन भी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ नजर आए। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी मौजूद थीं। दोनों ने सुजैन और उनके परिवार को सांत्वना दी।
इसके अलावा बॉबी देओल, जया बच्चन, शबाना आजमी, पूनम ढिल्लों, जैकी श्रॉफ, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, अली गोनी और जैस्मिन भसीन जैसे कई सितारे भी जरीन खान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। साथ ही संजय खान भी पत्नी की अंतिम विदाई में बेहद भावुक नजर आए। परिवार और करीबी दोस्त उन्हें संभालते दिखे।
ये भी पढ़ें- ‘केजीएफ’ फेम हरीश राय को अंतिम विदाई देने पहुंचे यश, यूं एक्टर को देख फूट-फूटकर रोने लगा बेटा
हालांकि, जरीन खान की सादगी, गरिमा और अपने परिवार के प्रति समर्पण के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। वहीं उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में गहरा शोक छा गया है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए लिखा कि “एक और खूबसूरत आत्मा चली गई, लेकिन उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी।”






