
मनीषा भगत (सौ. सोशल मीडिया )
Thane Municipal Corporation Election 2025: लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में कलवा मुंब्रा इलाके में अपनी ताकत का लोहा मनवाने वाले विधायक जितेंद्र आव्हाड मनपा चुनाव में एक बार फिर अपनी ताकत बढ़ाने में जुट गए हैं।
पिछले वर्ष आव्हाड के करीबी कई नगरसेवक शिवसेना सहित दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए थे। जिसको देखते हुए आव्हाड एक बार फिर अपना कुनबा बढ़ाने में जुट गए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित पवार के खेमे में गए कुछ पूर्व नगरसेवकों की घर वापसी के बाद अब अजित पवार गुट की महिला प्रकोष्ठ की जिला कार्याध्यक्ष मनीषा भगत अपने समर्थकों के साथ शरद पवार गुट में शामिल हो गई।
ठाणे शहर के पाचपाखाड़ी स्थित राकां एसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ जितेंद्र आव्हाड ने मनीषा भगत व दूसरी महिला कार्यकर्ताओं का स्वागत किया, इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र उपाध्याय, ठाणे शहर जिला अध्यक्ष मनोज प्रधान, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश पाटिल, महिला अध्यक्ष सुजाता धाग आदि मौजूद थे।
मुद्रा स्टेशन इलाके में सामाजिक कार्य करने वाली मनीषा भगत अजित पवार ग्रुप में शामिल हुई थीं। वह अभी अजित पवार ग्रुप की ठाणे महिला वर्किंग प्रेसिडेंट के तौर पर काम कर रही थी, शुक्रवार को उन्होंने शरद पवार की आइडियोलॉजी और डॉ। जितेंद आव्हाड की लीडरशिप को स्वीकार किया और पनसीपी (एसपी) में गामिल हो गई।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Nikay Chunav: कल्याण-डोंबिवली में कांग्रेस फुल फॉर्म में, 126 उम्मीदवार तैयार
इस मौके पर डॉ। जितेंद्र आव्हाड ने कहा, मनीषा नगत मेरी पुरानी जान-पहचान वाली हैं, उन्होंने हमारे साथ काम भी कया है। अब उन्होंने नफरत की राजनीति छोडकर हमारे साथ आने का फैसला किया है। उनका फैसला तारीफ के काबिल है। जबकि मनीषा भगत ने कहा, डॉ। जितेंद्र आव्हाड ने मुंब्रा इलाके का विकास किया है।






