
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Akola Bullet Bike Theft: अकोला की रामदासपेठ पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए शहर से चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) से बरामद किया है। यह कार्रवाई 15 दिसंबर को दर्ज चोरी के मामले में महज तीसरे दिन की गई, जिससे पुलिस की सतर्कता और तकनीकी दक्षता सामने आई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 15 दिसंबर को अकोला निवासी लोकेश अग्रवाल ने रामदासपेठ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत की बुलेट मोटरसाइकिल लेडी हार्डिंग रोड स्थित अग्रवाल अस्पताल के सामने से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी और एसडीपीओ सुदर्शन पाटिल के मार्गदर्शन में विशेष पथक गठित किया गया। पुलिस निरीक्षक शिरीश खंदारे के नेतृत्व में तकनीकी और साइबर सुरागों के आधार पर जांच तेज की गई।
जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) रेलवे स्टेशन परिसर में कार्रवाई की गई। यहां से अकोला से चोरी गई बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया। इसके साथ ही आरोपी नीलेश कडबे (28) को नागपुर से हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़ें:- ‘भाई का काम कर दिया…’ गडकरी के मजाक पर प्रियंका गांधी की मुस्कान, संसद के दिलचस्प पल का Video Viral
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने मुर्तिजापुर से एक और गोंदिया से दूसरी मोटरसाइकिल चोरी की थी। इस तरह एक ही आरोपी द्वारा की गई तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है। इस सफल कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल सुरेश लांडे, अनिल भातखडे, संदीप वानखडे, पुलिस कॉन्स्टेबल रोशन पटले तथा साइबर विभाग के कॉन्स्टेबल राहुल सानप का विशेष योगदान रहा।
रामदासपेठ पुलिस ने चोरी के महज तीसरे दिन मोटरसाइकिल बरामद कर न केवल वाहन मालिक को राहत दी, बल्कि अंतरराज्यीय वाहन चोरी के एक मामले का भी सफल खुलासा किया। यह कार्रवाई अकोला पुलिस की सक्रियता और पेशेवर कार्यशैली का उदाहरण मानी जा रही है।






