
भारतीय टीम
Indian Team for T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा हो गई है। यह विश्व कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जो टीम इंडिया के लिए अपने खिताब डिफेंड करने का शानदार मौका है। साल 2024 में चैंपियन बनने के बाद अब भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में नए जोश और बदले हुए रूप में मैदान पर उतरने को तैयार है। हालांकि, आज घोषित की गई स्क्वाड शुरुआती मानी जाएगी, क्योंकि आईसीसी के नियम आगे चलकर टीम में बदलाव की अनुमति देते हैं।
आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार, किसी भी बड़े टूर्नामेंट से कम से कम एक महीना पहले सभी टीमों को अपने अंतिम 15 सदस्यीय स्क्वाड की सूची जमा करनी होती है। चूंकि टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है, इसलिए सभी देशों के लिए जनवरी की शुरुआत तक अपनी प्रारंभिक टीम सौंपना जरूरी है। बीसीसीआई आज 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान करेगा, लेकिन चयन समिति के पास तय समयसीमा तक इनमें बदलाव करने का पूरा अधिकार रहेगा।
विश्व कप 7 फरवरी से शुरू होना है, यानी आईसीसी नियमों के तहत 7 जनवरी 2026 तक बीसीसीआई बिना किसी अतिरिक्त अनुमति के अपने स्क्वाड में संशोधन कर सकता है। इस दौरान अगर किसी खिलाड़ी की फॉर्म गिरती है या टीम संतुलन में कमी दिखती है, तो चयनकर्ता बदलाव कर सकते हैं।
हालांकि, 7 जनवरी के बाद किसी भी परिवर्तन के लिए बीसीसीआई को आईसीसी की तकनीकी समिति से मंजूरी लेनी होगी। आमतौर पर डेडलाइन के बाद बदलाव केवल गंभीर चोट की स्थिति में ही संभव होते हैं, जिसके लिए मेडिकल रिपोर्ट जरूरी होती है।
डिफेंडिंग चैंपियन होने और घरेलू परिस्थितियों में खेलने के कारण इस बार भारतीय टीम पर अतिरिक्त दबाव रहेगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद यह पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट होगा, जिसमें टीम इंडिया इनके बिना उतरेगी।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल की हुई छुट्टी; ईशान किशन की वापसी
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।






