
बारामती नगर परिषद (सौ. सोशल मीडिया )
Baramati Nagar Parishad Election 2025: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार शेष बचे नगर परिषद एवं नगर पंचायत चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे। यह वोटिंग शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियां निष्ठा और तत्परता से निभाने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही पात्र मतदाताओं से उत्साहपूर्वक मतदान करने और नागरिकों तथा राजनीतिक दलों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई है। यह अपील जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र डूडी ने की है। आज 231 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग, महाराष्ट्र राज्य के 29 नवंबर 2025 के आदेशानुसार नगरपरिषद नगरपंचायत के आम चुनाव 2025 का एवं संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया था। इसके अनुसार आज 20 दिसंबर को वोट डाले जा रहे।
आज बारामती तथा फुरसुंगी-उरुली देवाची नगरपरिषद के तमाम वार्ड के लिए वोट डाले जाएंगे जबकि लोणावला, तलेगांव दाभाडे और दौंड नगर परिषद के कुछ वाडों के लिए वोटिंग होगी। इस चुनाव में नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए बारामती में 14 उम्मीदवार तथा फुरसुंगी-उरुली देवाची नगर परिषद में 7 उम्मीदवार मैदान में हैं।
जिले में दो नगरपरिषदों के लिए पूर्ण चुनाव और तीन नगरपरिषदों के कुछ वाडौं के लिए हो रहे चुनाव को मिलाकर कुल 231 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। इन केंद्रों पर कुल 2 लाख 12 हजार 396 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इनमें 1 लाख 8 हजार 310 पुरुष, 1 लाख 4 हजार 56 महिला तथा 30 अन्य मतदाता शामिल है। मतदाताओं को निर्बाध रूप से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित स्थानीय स्वराज्य संस्था क्षेत्र में 20 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
यह अवकाश उन मतदाताओं पर भी लागू रहेगा जो कार्य के कारण अपने मतदारसंघ क्षेत्र के बाहर है। इसके साथ ही नगरपरिषद एवं नगरपंचायत क्षेत्र में केंद्र सरकार के कार्यालय, अर्थ-शासकीय कार्यालय, सार्वजनिक उपक्रम, बैंक आदि संस्थानों पर भी यह सार्वजनिक अवकाश लागू रहेगा।
ये भी पढ़ें :- समापन सभा में Ajit Pawar बोले, विकास के लिए भावुक नहीं ठोस काम जरूरी






