
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
CLAT Topper Viral Video : टॉप करना किसी भी छात्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक होता है और जब यह पल कैमरे में कैद हो जाए, तो वह लाखों लोगों को भावुक कर देता है। सोशल मीडिया पर राजस्थान के श्रीगंगानगर की एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) का रिजल्ट देखती नजर आ रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की मंदिर के सामने बैठकर CLAT की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालती है। जैसे ही वह रिजल्ट सबमिट करती है, स्क्रीन पर ऑल इंडिया रैंक 1 दिखता है। यह देखते ही लड़की कुछ पल के लिए सन्न रह जाती है और फिर उसकी आंखों से खुशी के आंसू निकल आते हैं।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में ऑल इंडिया रैंक–1 पाने वाली श्रीगंगानगर (राजस्थान) की गीताली गुप्ता का फर्स्ट रिएक्शन देखिए… pic.twitter.com/KiWdrG9p5G — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 19, 2025
रिजल्ट देखने के बाद घरवाले घबराकर पूछते हैं कि क्या हुआ, तो लड़की उन्हें फोन पकड़ाकर दिखाती है। फोन देखते ही परिवार ‘जय माता दी’ के नारे लगाने लगता है। मां बेटी को संभालती है और उसे चुप कराने की कोशिश करती है, लेकिन ये आंसू दुख के नहीं बल्कि सालों की मेहनत के फल के होते हैं।
घर में खुशी का माहौल बन जाता है और परिवार अपने रिश्तेदारों को फोन कर-करके यह खुशखबरी देता नजर आता है। करीब डेढ़ मिनट का यह भावुक वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल छू रहा है और हजारों लोग इस बेटी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : रात में महिला से बदतमीजी, रैपिडो कैब ड्राइवर ने बीच सड़क पर उतारा; वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @SachinGuptaUP नाम के यूजर ने शेयर किया है। पोस्ट के मुताबिक, CLAT में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने वाली इस छात्रा का नाम गीताली गुप्ता बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।
जहां ज्यादातर यूजर्स लड़की की मेहनत और सफलता की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि वीडियो रिकॉर्ड पहले से क्यों हो रहा था। हालांकि, नकारात्मक टिप्पणियों को नजरअंदाज करें तो अधिकतर लोग यही कह रहे हैं कि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है और यह पल हर मेहनती छात्र के लिए प्रेरणा है।






