ठाणे गणेश विसर्जन (pic credit; social media)
Ganesh idols immersed in Thane: अनंत चतुर्दशी के अवसर पर ठाणे शहर में गणपति बप्पा को धूमधाम से विदाई दी गई। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में शनिवार को कुल 9861 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस मौके पर खुद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विसर्जन घाटों पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
मनपा की ओर से विभिन्न स्थानों पर मूर्ति स्वीकार केंद्र बनाए गए थे। यहां श्रद्धालुओं ने 76 मूर्तियां मनपा को सुपुर्द कीं। अंतिम दिन कुल 32 टन निर्माल्य (फूल-माला व पूजा सामग्री) एकत्रित किया गया। अब तक कुल 73 टन निर्माल्य जमा हो चुका है, जिसे जैविक खाद में परिवर्तित किया जाएगा।
गणेशोत्सव के दौरान अलग-अलग दिनों में हजारों गणेश मूर्तियों का विसर्जन हुआ। दूसरे दिन 19,567 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया और 15 टन से अधिक निर्माल्य इकट्ठा किया गया था। तीसरे दिन 8,984 प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ और 12 टन निर्माल्य एकत्रित हुआ। सातवें दिन 16,944 गणेश प्रतिमाओं और 995 गौरी मूर्तियों का विसर्जन हुआ जिसमें 16 टन से अधिक निर्माल्य जमा हुआ था।
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान अनहोनी! 4 डूबे, 13 लोग लापता
अनंत चतुर्दशी पर शाम से लेकर देर रात तक श्रद्धालु गाजे-बाजे और ‘गणपती बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों के साथ विसर्जन घाटों पर पहुंचे। ठाणे के मासुंदा तालाब, अहिल्या देवी घाट, खारेगांव तालाब, मीठ बंदर घाट, रायलादेवी घाट सहित कई स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री शिंदे ने मासुंदा तालाब, कोपरी विसर्जन घाट और पारसिक घाट का दौरा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत की और व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ सांसद नरेश म्हस्के, पूर्व महापौर अशोक वैती, मनपा आयुक्त सौरभराव, अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी व प्रशांत रोडे सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
ठाणे मनपा के अनुसार इस वर्ष 6699 मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम तालाबों में किया गया जबकि 1479 मूर्तियां पारंपरिक घाटों पर विसर्जित हुईं। गणेशोत्सव के समापन पर श्रद्धालुओं ने अपार उत्साह और आस्था के साथ बप्पा को विदा किया। वहीं, प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए निर्माल्य एकत्र कर उसे खाद में बदलने की प्रक्रिया पर जोर दिया।