अकोला न्यूज
Akola News: अकोला जिले के सेतू संगठन ने राज्य सरकार के अन्यायपूर्ण निर्णयों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 10 सितंबर 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय, अकोला में सुबह 10:30 बजे निवेदन देने की घोषणा की है। इस दिन जिले के सभी सेतू केंद्र बंद रहेंगे।
सेतू संगठन के जिलाध्यक्ष प्रणय बासोले ने बताया कि वॉटस एप चैटबॉट और आपले सरकार ओपन पोर्टल के माध्यम से राजस्व सेवाएं देने का निर्णय तत्काल वापस लिया जाए, अन्यथा हजारों संचालकों की रोजी-रोटी पर संकट उत्पन्न होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे बेरोजगारी, भुखमरी और आत्महत्या की स्थिति बन सकती है।
संगठन की प्रमुख मांगों में चैटबॉट और ओपन पोर्टल को बंद करना, केवल बंद पड़े केंद्रों को ही पुनः अनुमति देना, संचालकों को आईपीसी की धारा 353 ए के तहत सुरक्षा देना, मासिक कमीशन सीधे बैंक खाते में जमा करना, शिकायतों की निष्पक्ष जांच और आधार केंद्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया में दो माह की वृद्धि शामिल है।
बासोले ने स्पष्ट किया कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 15 अक्टूबर से राज्यभर के सेतू केंद्र अनिश्चितकालीन बंद कर दिए जाएंगे, जिससे नागरिकों को ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। उन्होंने सभी संचालकों से 10 सितंबर को सुबह 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें – लगातार बारिश से सोयाबीन की फसलों पर मंडराया संकट, कृषि विभाग ने खेतों पर पहुंचकर किया मार्गदर्शन
मुर्तिजापुर तहसील के कुरूम गांव में शनिवार को गणेश विसर्जन के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक हरीश पिंपले के मार्गदर्शन में संताजी गणेश मंडल द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। संस्थापक अध्यक्ष संतोष शिरभाते और कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 36 से अधिक रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज के लिए मूल्यवान योगदान दिया।
केंद्र सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु जय संताजी गणेश उत्सव मंडल ने यह शिविर आयोजित किया। उद्घाटन माना पुलिस स्टेशन के थानेदार गणेश नावकार के हाथों संताजी महाराज और गवरजाबाई सारडा की प्रतिमा पूजन के साथ हुआ।
इस अवसर पर सरपंच अतुल वाट, देवीदास चर्जन, श्रावण दावेदार, बाबू देशमुख सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। शिविर में सरपंच अतुल बाजड, प्रदीप ठाकरे, अजय ठाकरे, प्रमोद सपकाल, इमरान खान, सैय्यद अझहर, आकाश काले की उपस्थिति रही। सफलतार्थ डा. विनोद जेठवाणी, संजय घाटे, मोहन सहारे, अविनाश तिजारे, प्रमोद भागवत और साई जीवन ब्लड सेंटर की टीम ने विशेष प्रयास किए. गांव के युवाओं ने भी सक्रिय सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।