ट्राई सीरीज के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistan vs Afghanistan: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है। पाकिस्तानी टीम ने ट्रॉई टी20 सीरीज के खिताबी मुकाबले में अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नवाज में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अपना जलवा बिखेरा। ये ही कारण रहा कि पाकिस्तान इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हो पाया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर का पीछा करने उतरी अफगान टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 66 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अब ये टी20 इंटरनेशनल सीरीज के फाइनल मुकाबले में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इस मामले में अफगानिस्तान की टीम ने नार्वे क्रिकेट टीम को पीछे किया। साल 2024 में नार्वे ने जर्सी के खिलाफ 69 रन का स्कोर बनाया था। वहीं, आयलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ साल 2017 में 71 रन का स्कोर बनाया है।
स्कोर | टीम | साल |
---|---|---|
66 रन | अफगानिस्तान, टी20 ट्राई सीरीज | 2025 |
69 रन | नार्वे, वर्ल्ड कप क्वालीफायर | 2024 |
71 रन | आयरलैंड | 2017 |
ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सामने 141 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए आगा ने 24 व मोहम्मद नवाज ने 25 रन बनाए। पाकिस्तान के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 15.5 ओवर में सिर्फ 66 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हिसाब से पाकिस्तान ने 75 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज बने मैच विनर, अफगानिस्तान पर जीत के साथ टी20 ट्राई सीरीज पर कब्जा
मोहम्मद नवाज ने मुकाबले के छठे ओवर की अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लिए। इसके बाद मोहम्मद नवाज मुकाबले का आठवां ओवर लेकर आए। इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने इब्राहिम जादरान को अपना शिकार बनाते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके साथ ही नवाज पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उनसे पहले कोई भी पाकिस्तानी स्पिनर टी20 इंरनेशनल में ये कारनामा नहीं कर पाया है।