भिवंडी में पत्नि हत्या (pic credit; social media)
Bhiwandi Murder Case: भिवंडी से एक दिल दहला देने वाली वारदात ने लोगों को सकते में डाल दिया है। यहां ताहा नामक युवक ने अपनी पत्नी परवीन उर्फ मुस्कान मोहम्मद ताहा अंसारी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव के 17 टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए।
यह मामला तब सामने आया जब 30 अगस्त को ईदगाह रोड के पास स्थित स्लाटर हाउस इलाके से एक महिला का कटा हुआ सिर बरामद हुआ। पुलिस ने जांच शुरू की तो शक की सुई सीधे पति ताहा पर गई। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन वह लगातार अपने बयान बदलता रहा।
पुलिस के अनुसार हत्या का सही कारण अभी सामने नहीं आया है। शुरुआती जांच में यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या कहां की गई और शव को काटने के लिए कौन सा हथियार इस्तेमाल हुआ। हालांकि, अब तक जो सबूत सामने आए हैं, उससे ताहा की संलिप्तता पूरी तरह साबित होती दिखाई दे रही है।
पूरा मामला उस समय खुला जब मुस्कान की मां हनीफा खान ने भोईवाड़ा पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उनका कहना था कि बेटी का फोन दो दिन से बंद था और दामाद ताहा भी कॉल नहीं उठा रहा था। पुलिस ने जब बरामद सिर की तस्वीर हनीफा को दिखाई तो उन्होंने उसकी पहचान अपनी बेटी के रूप में की।
इसके बाद पुलिस ने ताहा को गिरफ्तार कर लिया। मुस्कान के शरीर के बाकी टुकड़े ढूंढने के लिए पुलिस ने ड्रोन और फायर ब्रिगेड की मदद भी ली है। अब तक कई सबूत इकट्ठा किए जा चुके हैं और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अशोक रतनपारखी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दो विशेष टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें शीर्ष पुलिस अधिकारियों की देखरेख में जांच कर रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। हर कोई यह जानकर सन्न है कि पति ने इतनी बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे सच से पर्दा उठेगा और आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।