गोंदिया जिला परिषद कार्यलय में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम (फोटो नवभारत)
Gondia Zilla Parishad Office Raid: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गोंदिया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला परिषद कार्यालय के विभिन्न विभागों में तंबाकू विरोधी छापामार जांच अभियान चलाया। इस कार्रवाई को जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमिला जाखलेकर की अनुमति व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. तानाजी लोखंडे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. पुरुषोत्तम पटले और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभिजीत गोल्हार के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।
जांच के दौरान कुल 14 कर्मचारियों के पास से तंबाकू व गुटखा पाया गया। इन पर कोटपा कानून 2003 के तहत दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उनसे ₹2,450 का जुर्माना वसूला गया।
इस छापामार अभियान का नेतृत्व सामान्य प्रशासन विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी फरेंद्र कुतीरकर ने किया। साथ ही एबीडीओ गणेश माली, पीयूष श्यामकुवर, जिला मौखिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल आटे, डॉ. ज्योति राठोड, सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शंभरकर, दंत सहायक विवेकानंद कोरे, पुलिस कर्मी दीपक पारधी और कपिल साखरे भी कार्रवाई में शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:- PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर दौड़ेगा युवा भारत, ‘नमो युवा रन’ का लोगो हुआ जारी
जिलाधीश प्रजित नायर ने पहले ही सभी शासकीय व अर्धशासकीय कार्यालयों में तंबाकू व उससे जुड़े पदार्थों पर प्रतिबंध के सख्त निर्देश दिए हैं। आने वाले समय में जिलाधिकारी कार्यालय, जिप, लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका, तहसील कार्यालय और पोस्ट ऑफिस समेत अन्य शासकीय दफ्तरों में इसी तरह की छापामार कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि तंबाकू का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासनहीनता भी है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में नियमित जांच पथक बनाए गए हैं, जो समय-समय पर कार्रवाई करेंगे।