
Siddhameshwar Akshat Ceremony:सोलापुर में सिद्धरामेश्वर योगदंड (सोर्सः सोशल मीडिया)
Siddhameshwar Temple Solapur: सिद्धरामेश्वर का योगदंड और कुम्हार की बेटी का अक्षत समारोह मंगलवार को दोपहर ठीक 1:33 बजे फूलों से सजे सम्मति कट्टा पर अत्यंत शुभ और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सफेद वेशभूषा और पारंपरिक बारबंदी पोशाक में सजे श्रद्धालु, समीप नीले जल से भरी झील, ऐतिहासिक भुईकोट किला और लाखों की संख्या में उमड़े भक्त इस दिव्य दृश्य के साक्षी बने।
जैसे ही आदरणीय सुहास शेटे ने सम्मति वाचन के दौरान “सत्यम, सत्यम दीदम, दीदम” शब्दों का उच्चारण किया, वैसे ही दसों दिशाओं से श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से अक्षत की वर्षा की। अक्षत समारोह के लिए भुईकोट किला, सिद्धरामेश्वर मंदिर, कैलाश द्वार, सिद्धेश्वर प्रशाला, डॉ. फड़कुले हॉल, पार्क चौक और नुमवी स्कूल परिसर में भारी भीड़ एकत्रित हुई थी। सिद्धरामेश्वर मंदिर क्षेत्र में सम्मति कट्टा के समीप श्रद्धालु सुबह से ही जमा होने लगे थे।
900 years old tradition…. Shri Siddheshwar Maharaj Gadda Yatra, Solapur, Maharashtra. Har Bola Harra… Shri Siddheshwar Maharaj ki Jai. pic.twitter.com/6YIRGwKm5l — Namami Bharatam 🚩 (@Namami_Bharatam) January 13, 2026
दोपहर लगभग 1:45 बजे श्री की पालकी, योगदंड, नंदी ध्वज तथा आदरणीय हिरेहब्बू, देशमुख और शेटे के आगमन के बाद अक्षत समारोह की विधिवत शुरुआत हुई। इस अवसर पर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरा वातावरण गहन श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत रहा।
मल्लिकार्जुन मंदिर के समीप स्थित हिरेहब्बू वाडा से सुबह करीब 9 बजे नंदी ध्वजों की शोभायात्रा निकाली गई, जो सम्मति कट्टा पहुँची। यहाँ कुंभार समाज के लोगों को हिरेहब्बू और देशमुख द्वारा सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। योगदंड और नंदी ध्वज को साक्षी मानकर विधिवत पूजा संपन्न हुई। सम्मति कट्टा पर सुहास शेटे द्वारा सम्मति वाचन किया गया।
ये भी पढ़े: मेयो और मेडिकल में ‘संक्रांति अलर्ट’! कैजुअल्टी और सर्जरी विभाग 24 घंटे तैयार, जानें लाइफ-सेविंग फर्स्ट एड
अक्षत समारोह के पश्चात 68 शिवलिंगों में से प्रथम अमृतलिंग की पूजा की गई। इसके बाद सिद्धरामेश्वर की गाडगी की पूजा संपन्न हुई। मंदिर में अल्प विश्राम के बाद नंदी ध्वज 68 लिंगों पर पंचामृताभिषेक के लिए प्रस्थान कर गए। इस अक्षत समारोह में काशी पीठ के जगद्गुरु डॉ. मल्लिकार्जुन विश्वाराध्य शिवाचार्य महास्वामी, पूर्व खासदार डॉ. जयसिद्धेश्वर शिवाचार्य महास्वामी, उज्ज्वला शिंदे, पालकमंत्री जयकुमार गोरे, सांसद प्रणीति शिंदे, विधायक विजयकुमार देशमुख, पुलिस आयुक्त एम. राजकुमार, पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, विधायक सचिन कल्याणशेट्टी, विधायक देवेंद्र कोठे, पूर्व विधायक दिलीप माने, पुष्कराज कडाडी, राजशेखर शिवदारे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।






