
WhatsApp and Apple (Source. Freepik)
Profile Cover Photo WhatsApp: WhatsApp अपने iPhone यूजर्स के लिए प्रोफाइल एक्सपीरियंस को पहले से कहीं ज्यादा पर्सनल और स्टाइलिश बनाने की तैयारी में है। मैसेजिंग ऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसे Profile Cover Photo नाम दिया गया है। इस फीचर के आने के बाद WhatsApp प्रोफाइल देखने में Facebook और LinkedIn जैसी लग सकेगी, जहां सिर्फ प्रोफाइल फोटो ही नहीं, बल्कि एक बड़ी कवर इमेज भी नजर आएगी।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया फीचर फिलहाल WhatsApp के iOS बीटा वर्जन में देखा गया है, जो Apple के TestFlight प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इससे पहले इसके संकेत Android बीटा में भी मिल चुके हैं, जिससे साफ है कि कंपनी इसे भविष्य में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करने की योजना बना रही है।
इस नए फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान बताया जा रहा है। WhatsApp प्रोफाइल पेज पर आपकी मौजूदा प्रोफाइल फोटो के ठीक ऊपर एक अलग सेक्शन दिया जाएगा, जहां आप अपनी कवर फोटो सेट कर सकेंगे।
यूजर्स अपने फोन की गैलरी से कोई भी तस्वीर चुन पाएंगे, चाहें तो उसी समय नई फोटो क्लिक कर सकेंगे या जब मन हो तब कवर इमेज बदल सकेंगे। एक बार सेट होने के बाद यह कवर फोटो दूसरे यूजर्स को आपका प्रोफाइल देखने पर भी दिखाई देगी और तब भी नजर आएगी, जब आप खुद अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स खोलेंगे।
यह फीचर पूरी तरह नया नहीं है। दरअसल, WhatsApp Business यूजर्स के लिए कवर फोटो की सुविधा पहले से मौजूद है। बिजनेस अकाउंट्स लंबे समय से कवर इमेज के जरिए अपनी ब्रांड पहचान दिखाते आ रहे हैं। अब ऐसा लगता है कि WhatsApp ने आम यूजर्स को भी वही कस्टमाइजेशन फ्रीडम देने का फैसला किया है, ताकि वे अपनी प्रोफाइल को ज्यादा आकर्षक और पर्सनल बना सकें।
📝 WhatsApp beta for iOS 26.1.10.73: what’s new? WhatsApp is working on a feature that lets users manage privacy settings for cover photos, and it will be available in a future update!https://t.co/RCOGqrPzj0 pic.twitter.com/k7BHuB8050 — WABetaInfo (@WABetaInfo) January 14, 2026
ये भी पढ़े: कान में बैठा ChatGPT, AirPods को टक्कर देने आ रहे OpenAI के AI ईयरबड्स
फिलहाल यह फीचर iOS बीटा स्टेज में है, इसलिए इसके सभी यूजर्स तक पहुंचने की कोई पक्की तारीख सामने नहीं आई है। WhatsApp आमतौर पर नए फीचर्स को धीरे-धीरे रोलआउट करता है, ऐसे में कुछ यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
इस बीच WhatsApp लगातार नए-नए अपडेट्स पर काम कर रहा है। हाल ही में ग्रुप्स के लिए मेंबर टैग, टेक्स्ट को स्टिकर में बदलने का ऑप्शन और कस्टम इवेंट रिमाइंडर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। साफ है कि WhatsApp का फोकस यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइजेशन देना और चैटिंग एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा मजेदार बनाना है।






