चुनावी समर से पहले बढ़ी सियासी सरगर्मी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur News: सोलापुर जिले की 11 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में वार्ड पुनर्गठन को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रारूप के खिलाफ अब तक 172 आपत्तियां दाखिल हो चुकी हैं। सोमवार को आपत्तियां दर्ज करने का अंतिम दिन था और इसी दिन 38 नई आपत्तियां दायर हुईं।
इस पूरी प्रक्रिया की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार आशीर्वाद ने उपजिलाधिकारी गणेश निरहाली को सुनवाई की जिम्मेदारी सौंपी है। 1 से 8 सितंबर के बीच सभी आपत्तियों पर सुनवाई होगी और 26 से 30 सितंबर के बीच अंतिम वार्ड संरचना घोषित की जाएगी। इसके बाद जिले में नगर परिषद चुनाव की औपचारिक घोषणा की उम्मीद है।
18 अगस्त को प्रारूप वार्ड नक्शा जारी होते ही स्थानीय राजनीति में हलचल शुरू हो गई थी। कई दलों ने आरोप लगाया कि वार्ड रचना में “पक्षपात और राजनीतिक लाभ” का खेल हुआ है। नेताओं का कहना है कि कुछ वार्डों की सीमाएं जानबूझकर बदली गई हैं ताकि सत्ता पक्ष को फायदा मिले।
ये भी पढ़े: बिन पानी जरांगे की बिगड़ी तबीयत, क्या करेंगे फडणवीस? हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार पर बढ़ा दबाव
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद आगामी चुनावी रणनीति को सीधे प्रभावित करेगा। स्थानीय समीकरण, जातीय संतुलन और आरक्षण के बंटवारे पर उठे सवाल अब चुनावी मुद्दा बनने की ओर बढ़ रहे हैं।
3 सितंबर से सुनवाई शुरू होगी और सभी आपत्तियों पर दोनों पक्ष अपनी दलीलें रखेंगे। सूत्रों का कहना है कि सुनवाई के दौरान कई तीखे टकराव देखने को मिल सकते हैं। अंतिम वार्ड संरचना घोषित होते ही चुनावी बिगुल बज जाएगा और सोलापुर की राजनीति में असली मुकाबले की तस्वीर साफ हो जाएगी।