नितिन गडकरी (Image- Social Media)
Nagpur News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नेताओं और मंत्रियों को धार्मिक गतिविधियों से दूर रखने की सलाह दी है। रविवार को उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर में कहा कि मंत्रियों और नेताओं को धार्मिक गतिविधियों से दूर रखें। धर्म के नाम पर राजनीति समाज के लिए हानिकारक है। राजनेता जहां भी प्रवेश करते हैं, आग लगाए बिना नहीं रुक सकते। गडकरी ने आगे कहा कि अगर धर्म को सत्ता के हाथों में दिया जाएगा, तो इससे केवल नुकसान होगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का यह बयान काफी चर्चित हो गया है।
गौरतलब है कि नितिन गडकरी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सच बोलना मना है। केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में महानुभाव पंथ कार्यक्रम में यह बड़ा बयान दिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्य, सामाजिक कार्य और राजनीतिक कार्य अलग-अलग हैं। धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है।
गडकरी ने कहा कि कुछ राजनेता इसका इस्तेमाल करते हैं मैं जिस क्षेत्र (राजनीति) में हूँ, वहाँ दिल से सच बोलना मना है। ऐसा करना बहुत मुश्किल है। नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में कहा कि मैं कोई अधिकारी नहीं हूँ, लेकिन मेरा अनुभव है कि मैं जिस क्षेत्र में काम करता हूँ, वहाँ दिल से सच बोलना मना है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीति में जोश, उत्साह और आनंद के साथ काम करने वाले लोग होते हैं, हालाँकि, जो लोगों को सबसे अच्छे से बेवकूफ बना सकता है, वही सबसे अच्छा नेता हो सकता है। गडकरी ने यह भी कहा कि कुछ हासिल करने का एक शॉर्टकट होता है, ऐसा करने से मंजिल अधूरी रह जाती है। गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर से लोकसभा सदस्य हैं।
इससे पहले नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मां भानुताई गडकरी के नाम पर ‘भानुताई गडकरी मेमोरियल डाईग्नोस्टिक सेंटर’ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, उत्तर नागपुर में गरीबों की सेवा के लिए एक उत्कृष्ट डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू करने पर मैं नितिन गडकरी और कंचनताई का आभार व्यक्त करता हूं।
यह भी पढ़ें- बिन पानी जरांगे की बिगड़ी तबीयत, क्या करेंगे फडणवीस? हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार पर बढ़ा दबाव
सीएम फडणवीस ने कहा कि भानुताई गडकरी ने अपने समय में समाज की सेवा की। उसी प्रेरणा से गडकरी महाराष्ट्र के लिए एक सफल मंत्री के रूप में काम करने के बाद देश के लिए भी प्रेरणादायी कार्य कर रहे हैं। रोजगार और कृषि क्षेत्र में इन्होंने सराहनीय पहल किए हैं। लेकिन, गरीब मरीजों की सेवा उनका सबसे प्रिय कार्य है और इस दिशा में वे हमेशा तत्पर रहते हैं।