
डांस बार (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai Pune Highway Dance Bar : राज्य में डांस बार पर प्रतिबंध होने के बावजूद पुणे और मुंबई की सीमा पर स्थित मावल तालुका में एक बार फिर लेडीज डांस बार का तमाशा शुरू हो गया है।
एक स्टिंग ऑपरेशन में डांस फ्लोर पर 30 से 35 डांसर (युवतियां) और खुलेआम पैसों के भारी लेनदेन का दृश्य सामने आया है। डांस बारों के मामले सामने आने के बाद मावल के विधायक सुनील शेलके ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इन डांस बारों को तत्काल बंद कराने की मांग की है।
मावल में चल रहे डांस बारों को लेकर नवभारत ने शुक्रवार, 12 दिसंबर को ‘नया पनवेल बन रहा मावल’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था, जिसमें आधी रात तक लाखों रुपये के खेल का विस्तृत विवरण दिया गया था।
इस खबर पर दखल लेते हुए स्थानीय विधायक सुनील शेलके ने विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा मेरे निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे धंधे चल रहे हैं, यह हमारे लिए शर्म की बात है। हमें शर्म से सिर झुकाना पड़ता है।
इस तरह के अवैध धंधों के चलते मावल के युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग व्यवसाय और नौकरी के लिए मावल क्षेत्र में आते हैं। लेकिन ऐसे धंधों की वजह से मावल का नाम बदनाम हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस पर तत्काल ध्यान देकर इन डांस बारों को बंद करने की मांग की।
मावल क्षेत्र में ‘ऑर्केस्ट्रा बार’ के नाम पर चल रहे अवैध डांस बार युवाओं को तेजी से गलत रास्ते पर धकेल रहे है, जिससे सामाजिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है। खुलेआम चल रहे पैसों के इस खेल और अश्लील नृत्यों से न केवल क्षेत्र की प्रतिष्ठा धूमिल रही है, बल्कि यह सामान्य नागरिकों और परिवारों लिए भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
ये भी पढ़ें :- Pune News: पालखी हाईवे चौड़ीकरण के बाद वाल्हे में बस स्टॉप गायब, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
उल्लेखनीय है कि पुणे-मुंबई पुराने महामार्ग पर कान्हे फाटा से कामशेत तक के हिस्से में मुख्य सड़क के किनारे तीन – डांस बार खुलेआम चल रहे हैं। यहां रोजाना लाखों रुपये का खेल चल रहा है. इस पर ग्रामीण पुलिस की जानबूझकर अनदेखी का आरोप लगाया जा रहा है। खास बात यह है कि आधी रात तक चलने वाले इन बारों को आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है, यह एक बड़ा सवाल बन गया है। स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी न होना भी आश्चर्यजनक है।






