
बाघ के हमले से महिला की मौत (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandrapur Tiger Attack News: चंद्रपुर जिले में मानव वन्यजीव संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जिले की सिंदेवाही तहसील के गुंजेवाही गांव में बाघ के हमले का एक ताजा मामला सामने आया। जिसमें एक महिला की मौत हो गयी है। छाया अरुण राउत (47) नामक यह महिला खेत में कपास और तुअर चुनने गयी थी।
पिछले कुछ सालों में चंद्रपुर जिले में मानव-वन्यजीव संघर्ष अपने चरम पर पहुंच गया है। ग्रामीण इलाकों में लोग, खासकर खेतों में काम करने वाले और चरवाहे, वन्यजीवों के हमलों का शिकार हो रहे हैं। मानव-वन्यजीवों का संघर्ष अब हिंसक रूप ले चुका है, जिसकी कई घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। ताजा मामले में शनिवार को सिंदेवाही तालुका के गुंजेवाही में कपास और तूअर चुनने अपने खेत में गई छाया राउत की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक, छाया उर्फ अरुणा राउत हमेशा की तरह शनिवार सुबह अपने खेत में कपास और तुअर तोड़ने गई थी। शाम करीब 4 बजे घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जब वह शाम 6 बजे के बाद भी घर नहीं लौटी, तो उसके परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया। जब उस इलाके के कुछ लोगों को खेत पर ले गए, तो उन्हें खेत के पास खून से लथपथ छाया उर्फ अरुणा की लाश मिली।
घटना की सूचना सिंदेवाही वनविभाग और पुलिस को दी गई। वनविभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद लाश को कब्जे में ले लिया गया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग ने मृतक के परिवार को तुरंत 25,000 रुपये नकद सहायता दी। वनविभाग ने हमला करने वाले बाघ की तस्वीर कैद करने के लिए इलाके में कैमरे लगाए हैं और सतर्क रहने की चेतावनी दी है। वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी गई है। इस बाघ को पकड़ने की मांग आज संतप्त नागरिकों ने की है।
यह भी पढ़ें:- पुणे-छत्रपति संभाजीनगर के बीच बनेगा हाई-स्पीड एक्सप्रेस-वे, 2 घंटे में पूरा होगा सफर






