
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Indian Professionals Abroad : पेरिस में काम कर रहे एक भारतीय प्रोफेशनल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस का विषय बना हुआ है। इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में शख्स ने विदेश में भारतीय सहकर्मियों के साथ काम करने के अपने अनुभव खुलकर साझा किए हैं।
उसका कहना है कि कई भारतीय कर्मचारी अपने काम पर फोकस करने के बजाय दूसरों की छोटी-छोटी गलतियों पर नजर रखते हैं। वीडियो में वह बताता है कि अगर कोई कर्मचारी सिर्फ 5 मिनट लेट हो जाए, तो उसकी शिकायत इस तरह मैनेजर तक पहुंचाई जाती है जैसे कोई बहुत बड़ा अपराध हो गया हो।
शख्स का आरोप है कि कुछ भारतीय कर्मचारी समय से पहले ऑफिस आने को भी दिखावे का जरिया बना लेते हैं और इसी बहाने दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। उसने कहा कि गॉसिप, बैकबाइटिंग और शिकायतें कई भारतीय कर्मचारियों की रोजमर्रा की आदत बन चुकी हैं।
वह खुद को खुशकिस्मत मानता है कि जिस प्रोजेक्ट पर वह काम कर रहा है, उसमें वह अकेला भारतीय है, जिससे उसे रोज के ड्रामे और आपसी राजनीति से जूझना नहीं पड़ता। उसके मुताबिक, लोकल यानी फ्रेंच कर्मचारी अपने काम पर ध्यान देते हैं, जबकि भारतीय सहकर्मी अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ ही साजिशें रचते रहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : हनीमून टाल दिया, मेस्सी पहले! कोलकाता में मेस्सी फैंस की अनोखी कहानी वायरल
वायरल वीडियो का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा तब सामने आता है, जब वह बताता है कि जिन मैनेजर्स तक ये शिकायतें पहुंचाई जाती हैं, वे खुद सुबह 10 बजे ऑफिस आते हैं और दोपहर 12 बजे निकल जाते हैं। इसके बावजूद भारतीय कर्मचारी आपस में ही एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे रहते हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
कुछ लोगों ने इसे भारतीयों की आपसी फूट का नतीजा बताया, तो कुछ ने विदेशों में भारतीय मैनेजमेंट के अनुभवों को ‘टॉक्सिक’ करार दिया। वहीं, एक यूजर ने वेतन घोटाले तक के आरोप लगाए। यह वीडियो एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि क्या भारतीय प्रोफेशनल्स विदेश जाकर भी वही ऑफिस पॉलिटिक्स दोहराते हैं या ये सिर्फ कुछ लोगों के निजी अनुभव हैं।






