
अमरावती का गोपालनगर अंडरपास (फोटो नवभारत)
Amravati Railway Flyover News: पिछले चार महीनों से अमरावती स्थित रेलवे उड़ान पुल सभी प्रकार की यातायात के लिए बंद होने के कारण शहर में भीषण यातायात जाम और आवागमन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। विधायक सुलभा खोडके ने शीतकालीन अधिवेशन के दौरान लिखित ध्यानाकर्षण सूचना में पुल निर्माण हेतु 125.37 करोड़ रुपये की निधि तत्काल मंजूर करने की मांग की।
साथ ही शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुल पर अस्थायी रूप से केवल हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू करने का विकल्प सुझाया तथा इसके लिए रेलवे उड़ान की मरम्मत हेतु 2 करोड़ रुपये की योजना को भी मंजूरी देने का प्रस्ताव रखा।
इस संबंध में विधान परिषद में भी विधायक खोडके द्वारा समान ध्यानाकर्षण सूचना प्रस्तुत की गई। इस पर प्रश्नोत्तर काल में उत्तर देते हुए मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले ने बताया कि आगामी मार्च 2026 के बजट सत्र में अमरावती रेलवे उड़ान पुल निर्माण परियोजना के लिए 125.37 करोड़ रुपये की बजटीय व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पुल की अस्थायी मरम्मत एवं सुधार कार्य हेतु 2 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी मंजूरी देने की बात मंत्री ने स्वीकार की।
पूर्व सांसद नवनीत राणा की पहल और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों तथा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के विशेष सहयोग से अमरावती के गोपालनगर स्थित अंडरपास का निर्माण पूर्ण हुआ है। जनहित की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए लगभग 45 करोड़ की लागत से इस अत्याधुनिक अंडरपास का निर्माण किया गया है। इसमें सड़क, नालियां और फुटपाथ जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
यह भी पढ़ें:- पुणे-छत्रपति संभाजीनगर के बीच बनेगा हाई-स्पीड एक्सप्रेस-वे, 2 घंटे में पूरा होगा सफर
लोकार्पण 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों होगा। इसके बाद यह अंडरपास यातायात के लिए शुरु किया जाएगा। सोमवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की प्रमुख उपस्थिति में जनता के लिए लोकार्पित किया जाएगा।
इसके अलावा अमरावती शहर और बडनेरा शहर के अनेक नागरिकों को पालकमंत्री के हाथों पीआर कार्ड का वितरण किया जाएगा। इस समय विधायक रवि राणा की भी प्रमुख उपस्थिति रहेगी। इसके साथ ही गोपालनगर में पैदल जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्कायवॉक निर्माण के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 5 करोड़ की राशि मंजूर की है।






