
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में घुसी ST बस (सौजन्य-नवभारत)
Hingana News: हिंगना शहर के शिवाजी चौक पर शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (ST) की एक बस ब्रेक फेल होने के कारण सीधे एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जा घुसी। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
कान्होलीबारा से नागपुर शहर की ओर तेज रफ्तार से जा रही महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) की एक बस के ब्रेक फेल हो जाने से चालक का नियंत्रण छूट गया और बस सीधे हिंगना के शिवाजी चौक स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जा घुसी। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है।
यह विचित्र दुर्घटना 13 दिसंबर की शाम करीब 6.30 बजे हुई। नागपुर ईमामवाड़ा डिपो की बस क्रमांक एमएच40-एन-9605 कान्होलीबारा से नागपुर की ओर जा रही थी। मोंढा गांव के पास बस के ब्रेक फेल हो गए। इसकी जानकारी चालक ने तुरंत डिपो प्रबंधन को दी।
इसके बावजूद बस को चलाते हुए चालक प्रकाश चौधरी हिंगना शहर में दाखिल हुआ। शिवाजी चौक पर बस तेज रफ्तार में आते हुए सामने स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जा घुसी। इस दौरान दुकानों के सामने खड़ी दो दोपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
यह भी पढ़ें – CBI रेड के 60 घंटे…कोयला घोटाले पर FIR की तैयारी, ‘रिजेक्ट’ बताकर बेचा करोड़ों टन कोयला?
बस दुकान के शटर के ठीक सामने जाकर रुकने से बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही हिंगना पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। तत्काल क्रेन की मदद से बस को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल हुआ। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक ताजने कर रहे हैं।






