
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Credit Society Scam Hindi News: छत्रपति संभाजीनगर विघ्नहर मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड में ज्यादा ब्याज दर का लालच देकर निवेशकों को 1 करोड़, 5,500 रुपए का चूना लगाने की घटना 10 मई 2023 से 13 दिसंबर 2025 के बीच उल्कानगरी खिंवसरा पार्क स्थित संस्था की शाखा में हई। इस बाबत संस्था के संचालकों डॉ. क्याटमवार, वीरसिंह, आरजी बाहेती (तीनों निवासी वसमत, जिला हिंगोली), संस्था का मुख्य सलाहकार व अध्यक्ष मृतक मथुरादास देशमुख (टीवीएस शोरूम के पीछे, बेंबड़े हॉस्पिटल के निकट, बीड़ बाईपास) के खिलाफ जवाहर नगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है।
प्रकरण में लकड़े से भूसा बनाने का व्यवसाय करने वाले व कटकट गेट स्थित टाइम्स कॉलोनी निवासी शेख तौफीक मोहम्मद शफी ने फरियाद दर्ज कराते हुए कहा कि विघ्नहर मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड संस्था केंद्रीय निबंधक, भारत सरकार के पास पंजीकृत है व उसकी शाखा गारखेड़ा क्षेत्र के सिल्वर पर्ल्स इमारत में कार्यरत थी।
संस्था अध्यक्ष मथुरादास देशमुख संग उनकी पहचान होने के बाद उनसे कहा गया था कि एक वर्ष के लिए निवेश करने पर 10 से 12 फीसदी ब्याज मिलेगा। लालच में आकर शेख तौफीक ने संस्था में बचत खाता खोला। इसके बाद फरियादी ने 5,500 रुपए, 10 लाख, 15 लाख, 50 लाख व 16 अक्टूबर को 25 लाख रुपए ऐसे कुल 1 करोड़, 5, 500 रुपए बचत खाते में निवेश किए।
इसके बाद देशमुख ने शेख तौफीक को झांसा दिया कि उक्त राशि में से 93 लाख, 5,5000 रुपए 91 दिनों के लिए मियादी जमा के लिए रखने पर 2 लाख 8,800 रुपए ब्याज मिलेगा। उसके कहने में आकर शेख तौफीक उक्त राशि मियाद में रखी, जो 1 जुलाई, 2025 को मिलनी थी।
पैसों की जरूरत होने से फरियादी 1 जून 2025 को उल्कानगरी स्थित शाखा में राशि निकालने जाने पर वहां के प्रबंधक अध्यक्ष मथुरादास देशमुख को कैंसर होने की जानकारी देते हुए पैसे देने में टालमटोल की गई। शेख तौफीक बार-बार साखसंस्था के कार्यालय में गए।
अध्यक्ष देशमुख को बार-बार फोन करने के बावजूद उन्होंने रिसीव नहीं किए। इसी दौरान उन्हें अन्य निवेशकों के भी पैसे फंसने की जानकारी मिली।
शेख तौफीक ने शिकायत में कहा कि कार्यालय में बार-बार संपर्क करने के बावजूद पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने संचालक मंडल के डॉ. क्याटमवार, वीरसिंहजी व आरजी बाहेती से संपर्क साधा, परंतु वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, शेख तौफीक ने शिकायत में कहा कि 26 जून 2025 को अध्यक्ष मथुरादास देशमुख के निधन के बाद फरियादी पैसे लेने के लिए बार-बार संस्था के छत्रपति संभाजीनगर स्थित कार्यालय में जाने पर कार्यालय बंद था।
यह भी पढ़ें:- Sambhajinagar: GSTR-3B लंबित? अब कार्रवाई से बचने का मौका, 20 दिसंबर तक विशेष अभियान
16 अगस्त 2025 को आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत करने के बाद जवाहर नगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। जांच आर्थिक अपराध शाखा के निरीक्षक संभाजी पवार कर रहे हैं।






