
Family Disput (सोर्सः सोशल मीडिया)
Yevla Women Beating: महाराष्ट्र के नासिक और जलगांव जिलों से हिंसा की दो अलग-अलग हृदयविदारक घटनाएं सामने आई हैं। नासिक के येवला स्थित ममदापूर में पारिवारिक विवाद के चलते एक ससुर द्वारा अपनी बहू को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है, जबकि जलगांव में मामूली विवाद के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई।
येवला तहसील के ममदापूर गांव में पानी की मोटर चालू करने जैसी मामूली बात पर बबन किसन गुडघे का अपनी बहू मनीषा दत्तू गुडघे से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बबन गुडघे ने आपा खो दिया और अपनी बहू पर लाठियों से हमला कर दिया। इस बर्बरता का वीडियो मनीषा के बेटे ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में भारी आक्रोश है।
येवला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी बबन गुडघे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस वायरल वीडियो और पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है और चेतावनी दी है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी घटना जलगांव तहसील के आव्हाणे गांव की है। यहां पुराने मारुति मंदिर परिसर में सागर अरुण बिऱ्हाडे नामक युवक का एक व्यक्ति के साथ विवाद हो गया। हाथापाई के दौरान आरोपी ने सागर को जोर से धकेल दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी।
ये भी पढ़े: Nashik News: शराब के लिए गुंडागर्दी, नासिक में बार मालिक की दो कारें फूंकी
सागर को तुरंत जिला शासकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा, जिससे अस्पताल परिसर में देर रात तक तनाव की स्थिति बनी रही। स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और जलगांव तालुका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।






