
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Danish Kaneria Statement: 7 फरवरी से टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि, बांग्लादेश ने 22 जनवरी को भारत में वर्ल्ड कप खेलने से साफ इंकार कर दिया। इससे साफ हो गया कि आगामी इवेंट में बांग्लादेश शामिल नहीं होगी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर पाकिस्तान भी बांग्लादेश की तरह वर्ल्ड कप का बहिष्कार करता है तो इसका असर कितना होगा।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज दानिश कनेरिया ने इस मामले पर अपनी राय दी। उन्होंने समाचार एजेंसी आइएएनएस से बात करते हुए कहा,
“अगर बांग्लादेश खेलने से मना कर देती है तो शायद ही कुछ बदलता। अगर पाकिस्तान बहिष्कार पर विचार कर रहा है, तो वे भी ऐसा कर सकते हैं। विश्व कप तो होगा ही। अब उनसे कहीं बेहतर टीमें मौजूद हैं। स्कॉटलैंड बांग्लादेश की जगह ले सकता है। दुनिया में किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता। आईसीसी ने अपने नियमों के मुताबिक बांग्लादेश से बात की है। आईसीसी बोर्ड को पैसा देती है क्रिकेट चलाने के लिए।”
दानिश कनेरिया के अनुसार अगर पाकिस्तान या कोई और देश मेगा इवेंट में भाग नहीं लेना चाहता, तो इससे आईसीसी को कोई नुकसान नहीं होगा। क्योंकि आईसीसी के पास कई अन्य टीमें हैं, जो इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं।
इस विवाद की शुरुआत आईपीएल 2026 से पहले हुई थी। बीसीसीआई ने बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का फैसला किया, जिससे बांग्लादेश बोर्ड नाराज हो गया। इसके बाद उन्होंने भारत में विश्व कप खेलने से इनकार कर दिया। 21 जनवरी को आईसीसी और बांग्लादेश समेत कई देशों की बैठक हुई। इस बैठक में आईसीसी ने बांग्लादेश को भारत में खेलने का विकल्प दिया, लेकिन बांग्लादेश ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
ये भी पढ़ें: प्लेइंग XI में हुआ बदलाव, जसप्रीत बुमराह-अक्षर पटेल हुए बाहर, इन दो प्लेयर्स को मिली जगह
दानिश कनेरिया के मुताबिक बांग्लादेश या पाकिस्तान के बहिष्कार से टूर्नामेंट प्रभावित नहीं होगा। आईसीसी के पास विकल्प मौजूद हैं और अन्य टीमें भाग लेने के लिए तैयार हैं। इससे यह साफ होता है कि विश्व कप किसी एक या दो देशों के बहिष्कार से प्रभावित नहीं होगा। टूर्नामेंट की योजना और आयोजन पहले की तरह ही जारी रहेगा, जबकि अन्य टीमें अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करेंगी। इस तरह, बांग्लादेश का वर्ल्ड कप से बाहर होना और पाकिस्तान के बहिष्कार की संभावना के बावजूद टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार होगा और आईसीसी के पास पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं।






