
arson in Nashik (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Crime: शराब देने से इनकार करने पर एक कुख्यात अपराधी और उसके साथियों द्वारा बीयर बार मालिक के घर पर हमला और आंगन में खड़ी दो कारों को आग के हवाले करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह वारदात गंगापुर रोड स्थित शिवाजीनगर इलाके में हुई। आरोपियों ने इस हमले के लिए ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थों का इस्तेमाल किया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित विक्रांत योगेश गुलवे (30) का कार्बन नाका क्षेत्र में ‘रिट्ज लिकर लाउंज’ नामक बीयर बार है।
21 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे, जब बार बंद किया जा रहा था, संदिग्ध कृष्णा राजपूत अपने दो साथियों के साथ कार से वहां पहुंचे और शराब की मांग की। बार बंद होने की जानकारी देने पर उन्होंने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब मालिक गुलवे ने बीच-बचाव किया, तो राजपूत ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि “तुझे पता भी नहीं चलेगा कि कब चॉपर और बंदूक की गोलियां चल जाएंगी।”
पुलिस को बुलाए जाने पर आरोपी वहां से भाग निकले, लेकिन इसी रंजिश में उन्होंने बदला लेने की साजिश रची। 22 जनवरी को तड़के करीब 2:20 बजे, आरोपी मोपेड पर सवार होकर सीधे गुलवे के बंगले पर पहुंचे। उन्होंने घर की खिड़कियों पर बोतलें फेंककर कांच तोड़ दिए और आंगन में खड़ी दो कारों (MH 15 KC 8989 और MG कार MH 15 JT 7227) पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस आगजनी में दोनों कारें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
ये भी पढ़े: महाड चुनाव हिंसा: हाई कोर्ट की फटकार के बाद बड़ा एक्शन! मंत्री भरत गोगावाले के बेटे विकास ने किया आत्मसमर्पण
आग की लपटों से घर के दरवाजों और खिड़कियों को भी भारी नुकसान पहुंचा। शोर मचाने पर स्थानीय नागरिक जमा हो गए, जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गए। गनीमत रही कि आग घर के अंदर तक नहीं फैली, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गंगापुर पुलिस ने इस मामले में आगजनी, धमकी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार आरोपियों की सक्रिय तलाश कर रही है।






