
police action (सोर्सः नवभारत)
Wardha Police Drug Action News : वर्धा जिले में नशेली पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की टीम ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 2 किलो 11 ग्राम गांजा, वाहन व अन्य सामग्री समेत कुल 5 लाख 72 हजार 220 रुपये का माल जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिले के सभी 19 थाना क्षेत्रों में एलसीबी सहित विभिन्न टीमों द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 21 जनवरी को एलसीबी टीम को खुफिया जानकारी मिली, जिसके आधार पर सेवाग्राम थाना क्षेत्र के नांदोरा परिसर में कार्रवाई की गई।
जिनमें मंगेश उर्फ रावण चिंतामण चांदोरे (निवासी नांदोरा),
मुकेश उर्फ चिट्टा दिलीप खैरे (निवासी नई बस्ती, सेवाग्राम) और
शेख शहानवाज शेख चांद (निवासी झाकिर हुसैन कॉलोनी, वर्धा) शामिल हैं।
ये भी पढ़े:- वर्धा में कपड़ा व्यापारी से 10 लाख की धोखाधड़ी, नकली सोना थमाकर आरोपी फरार मामले में 3 पर FIR दर्ज
तलाशी के दौरान वर्धा पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 किलो 11 ग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रिक ऑटो (MH-32 AK-1891), एक दोपहिया वाहन (MH-32 BB-0747) और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। इस मामले में गांजा की आपूर्ति करने वाले गुड्डु जयराम नाग (निवासी काटापंजी, जिला बलांगी, ओडिशा) समेत कुल चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार अग्रवाल और अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के मार्गदर्शन में एलसीबी के पीआई विनोद चौधरी, पीएसआई सलाम कुरेशी तथा टीम के कर्मी अरविंद येनुरकर, रोशन निंबोलकर, रवि पुरोहित, सागर भोसले, अभिषेक नाईक आदि द्वारा की गई।






