
NCP workers protest (सोर्सः सोशल मीडिया)
Manmad Dhotane Budruk: एक ओर उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में हुए निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है, वहीं दूसरी ओर मनमाड के समीप धोटाने बुद्रुक गांव के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धोटाने बुद्रुक निवासी गणेश कूनगर नामक युवक ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के संदर्भ में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की थी। बुधवार को हुई इस हृदयविदारक घटना से जहां पूरा देश स्तब्ध है, वहीं युवक की इस संवेदनहीन हरकत ने विवाद खड़ा कर दिया।
जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तीव्र नाराज़गी व्यक्त की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने तत्काल पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़े: अजित पवार की वो बेबाकी, जब कार्यकर्ता की नाराजगी पर चंद्रपुर की सड़क पर ही लगा दी थी फटकार!
गुरुकुमार निकाले द्वारा दी गई औपचारिक शिकायत के आधार पर पुलिस ने गणेश कूनगर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 356(3) के तहत मामला दर्ज किया है। इस दौरान नगरसेवक संतोष अहीरे, योगेश जाधव, हबीब शेख, अक्षय देशमुख, अमीन शेख, संजय भालेराव, अकबर सोनावाला, विठ्ठल नलावडे सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ, आपत्तिजनक या अपमानजनक सामग्री साझा करने से बचें।






