
तान्या मित्तल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tanya Mittal Gwalior Video Brother Car Truth: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल इन दिनों एक वायरल पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं। एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट ने ऑनलाइन बहस को जन्म दे दिया है। इस पोस्ट में तान्या की एक इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट दिखाया गया, जिसमें कथित तौर पर “अम्मू आ गया” लिखा था। इसके साथ एक दूसरी तस्वीर शेयर की गई, जिसमें एक गाड़ी की आरटीओ डिटेल्स दिखाई गईं।
वायरल पोस्ट में दिख रहे नंबर UK07DK3600 की गाड़ी उत्तराखंड के देहरादून में रजिस्टर्ड बताई जा रही है। हालांकि मालिक का नाम पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यूजर ने दावा किया कि गाड़ी किसी “शर्मा” नाम के व्यक्ति के नाम पर है। इसी आधार पर पोस्ट करने वाले यूजर ने तान्या पर तंज कसते हुए कई सवाल उठाए।
So #TanyaMital brother came in rented car and look at the audacity😭😭
WE LOVE YOU TANYA pic.twitter.com/tqcbJzfO1n — Anjanish Tripathi (@Anjanish01) December 15, 2025
पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने बिना पुष्टि किए आरोपों को सच मान लिया और तीखे कमेंट करने लगे। किसी ने लिखा, “झूठ की दुकान,” तो किसी ने दावा किया कि गाड़ी किसी मैनेजर की हो सकती है। वहीं कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज़ में कपड़ों तक पर सवाल उठा दिए।
हालांकि इस पूरे मामले में तान्या मित्तल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। दूसरी ओर उनके कई फैंस खुलकर बचाव में उतर आए। समर्थकों का कहना है कि सोशल मीडिया पर अधूरी जानकारी के आधार पर किसी की छवि खराब करना गलत है। उनका तर्क है कि गाड़ी किसके नाम है, इससे किसी की पर्सनल या प्रोफेशनल पहचान तय नहीं होती।
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि डिजिटल दौर में किसी भी पोस्ट या स्क्रीनशॉट के आधार पर कितनी जल्दी नैरेटिव बन जाता है। बिना आधिकारिक पुष्टि के फैलने वाली जानकारी अक्सर ट्रोलिंग और गलतफहमियों को बढ़ा देती है। फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया बहस तक सीमित है। जब तक संबंधित पक्ष की ओर से स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आती, तब तक इन दावों की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती। यही वजह है कि इंटरनेट पर वायरल हो रही हर जानकारी को सावधानी से देखने की जरूरत है।






