फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में 267 संदिग्धों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, 10–12 लोगों के समूह में पेशी
Malegaon News: किला पुलिस थाने के तहत दर्ज किए गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में 267 संदिग्धों के खिलाफ तैयार किया गया आरोपपत्र सोमवार 15 सितंबर को अदालत में प्रस्तुत किया गया। संदिग्धों की बड़ी संख्या को देखते हुए, अदालत ने यह प्रक्रिया सरल और व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के लिए विशेष व्यवस्था की थी।
इस दौरान एक विशेष टेबल लगाकर पूरी प्रक्रिया पूरी की गई। इस मौके पर संदिग्धों, उनके परिजनों और अन्य दर्शकों की वजह से अदालत परिसर में भारी भीड जमा हो गई थी। प्रक्रिया के दौरान, प्रत्येक संदिग्ध का नाम पुकारा गया, उनसे हस्ताक्षर लिए गए और आरोपपत्र दाखिल करने की कार्यवाही पूरी की गई।
उपस्थित संदिग्धों को आगे की प्रक्रिया के लिए 10 से 12 लोगों के समूहों में अलग-अलग तिथियों पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इन तिथियों पर वे जमानत अर्ज़ी दाखिल कर सकेंगे। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और योजनाबद्ध तरीके से पूरी की गई, जिसके लिए अदालत द्वारा की गई विशेष व्यवस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कुदरत का कहर…सेना ने संभाला मोर्चा, मौत के साये में लोग! VIDEO में देखें भयावह मंजर
इससे न केवल कार्यवाही सुचारू रूप से पूर्ण हुई, बल्कि संदिग्धों और उनके परिजनों को प्रक्रिया की पूरी जानकारी भी व्यवस्थित रूप से प्राप्त हुई, जिससे कोई भी अफरा-तफरी नहीं मची। आगे की सुनवाई संबंधित तिथियों के अनुसार जारी रहेगी।