सांकेतिक तस्वीर
Nashik News: शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 22 वर्षीय युवती नमिता पवार ने रविवार (14 सितंबर) को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नमिता एक निजी कंपनी में कार्यरत थी और एन-6 अविष्कार कॉलोनी में सहेलियों के साथ रहती थी। छुट्टी होने के कारण उस दिन उसकी रूम पार्टनर गांव गई हुई थीं, जिससे वह कमरे में अकेली थी।
पड़ोस की एक युवती ने जब भोजन के लिए आवाज दी और दरवाजा नहीं खुला तो संदेह हुआ। बाद में अंदर जाकर पता चला कि नमिता ने आत्महत्या कर ली है। मौके से बरामद सुसाइड नोट में नमिता ने लिखा कि उसे श्रेयस दिलीप पुराणे बार-बार फोन कर परेशान करता था।
पहले दोनों के बीच दोस्ती थी और श्रेयस ने नमिता से शादी का आश्वासन भी दिया था। लेकिन बाद में वह बार-बार फोन कर मानसिक प्रताड़ना देने लगा। इसी तनाव में नमिता ने आत्महत्या का कदम उठाया।
यह भी पढ़ें- मुंबई में अचानक रुक गई मोनोरेल…भारी बारिश के बीच टला बड़ा हादसा, बाहर निकाले गए 17 यात्री
मृतका के भाई ओम रवींद्र पवार (निवासी वाजुंलपोई, राहुरी) की शिकायत पर सिडको पुलिस ने श्रेयस दिलीप पुराणे के खिलाफ छेड़छाड़ और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। जांच पुलिस उपनिरीक्षक राडकर कर रहे हैं। यह घटना नाशिक शहर में सनसनी का विषय बनी हुई है।