महाराष्ट्र में कुदरत का कहर...सेना ने संभाला मोर्चा (Image- Screen Capture)
Maharashtra Weather News: मराठवाड़ा में रातभर हुई तेज बारिश ने तबाही मचा दी। बीड जिले के अष्टी तालुका में 44 लोग और छत्रपति संभाजीनगर के सिल्लोड तालुका में 5 लोग बाढ़ में फंस गए। नदियां-नहर सब उफान पर हैं, जिससे गांव जलमग्न हो गए और ज़रूरी सेवाएं बाधित हो गईं।
बीड सबसे ज़्यादा प्रभावित है, जहां कई ग्रामीण समुदायों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और एनडीआरएफ को तैनात किया गया है। हवाई बचाव के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाए गए हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो स्थिति की भयावहता बयां कर रहे हैं।
Ongoing #FloodRelief Operations at #Beed, #Maharashtra.
Sudden floods marooned villages & stranded families at Beed District within hours.
Army Aviation helicopters from Thar Raptors Brigade of #IndianArmy launched swiftly, pilots braved adverse weather to reach cut-off areas… pic.twitter.com/d8KY5585SA
— Southern Command INDIAN ARMY (@IaSouthern) September 15, 2025
अष्टी तालुका के कड़ा, सोभा निमगांव, घाटा पिंपरी, पिंपरखेड़ और धनोरा गांव सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। वहीं, सिल्लोड तालुका के मौजे देउलगाँव बाज़ार में पांच लोग बाढ़ के पानी से घिरे हैं। नासिक से हेलीकॉप्टर भेजे जाने का अनुरोध किया गया है।
बीड के संरक्षक मंत्री और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं। इस बीच अंबाजोगाई तालुका के चिंचखंडी में रिसाव टैंक टूटने से बचाव कार्य और चुनौतीपूर्ण हो गया है।
यह भी पढ़ें- मुंबई में अचानक रुक गई मोनोरेल…भारी बारिश के बीच टला बड़ा हादसा, बाहर निकाले गए 17 यात्री
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह तक बीड में पिछले 24 घंटों में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश ने सड़कें और खेत डुबो दिए हैं। प्रशासन लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का आकलन कर रहा है ताकि राहत और निकासी कार्य को प्राथमिकता दी जा सके।