नीतीश कुमार (फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णिया में एयरपोर्ट का उद्घाटन करन पहुंचे थे। इस दौरान एक बार फिर नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी को आश्वस्त किया कि वे अब एनडीए छोड़कर नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार यह बयान एक फिर सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं।
बिहार में अभी तक NDA में सीट शेयरिंक का फॉर्मूला सेट नहीं हो पाया है। सीट शेयरिंग को लेकर लगातार चर्चा हो रही है, लेकिन सहमति नहीं बन पा रही है। ऐसे में नीतीश कुमार का ये कहना कि एनडीए छोड़कर अब नहीं जाएंगे, कई आशंकाएं पैदा करता है।
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब नीतीश कुमार ने सहयोगी दल भाजपा और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के सामने कहा कि अब इधर-उधर नहीं जाएंगे। इससे पहले भी वह कई बार कह चुके हैं। हालांकि हाल के दिनों की बात करें तो वह भूल चुके थे, उन्होंने बीते कुछ सालों में कई बार पलटी मारी है, इस बार तो उन्होंने साफ कर दिया कि किसके कारण से उन्होंने पलटी मारी थी।
बिहार के सियासी बाजीगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के सामने कहा कि ” बीच में इधर उधर हो गया था। पार्टी के कुछ नेता इधर-उधर करवा दिए। उनमें से एक नेता अभी हमारे साथ बैठे हैं।” नीतीश कुमार की इस बात मंच पर मौजूद सभी नेता हंसने लगे। नीतीश कुमार का यह इशारा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की तरफ माना जा रहा है। क्योंकि उस वक्त पीएम मोदी के बगल में वही बैठे थे। इसके अलावा जेडीयू में नीतीश कुमार के बाद दूसरे नंबर के पावरफुल नेता ललन सिंह को ही माना जाता है।
नीतीश कुमार ने कहा कि नवम्बर 2005 में जब बीजेपी के साथ उनकी सरकार बनी तो बिहार के विकास के लिए काफी काम किया। उसके पहले की सरकारों ने कुछ नहीं किया। पीएम नरेंद्र मोदी जी भी बिहार से बहुत स्नेह करते हैं। उन्होंने राज्य के विकास के लिए बहुत कुछ दिया है। आप सब लोग खड़े होकर उनका प्रणाम कीजिए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश और बिहार दोनों का विकास हो रहा है।
ये भी पढ़ें-औरंगजेब की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक, 3 अरेस्ट, शिवसेना ने लिया एक्शन, उठाया गंगाजल-गोमुत्र फिर…
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया में 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए बहुत काम किया है और बिहार को भी बहुत सहयोग दे रहे हैं। इससे बिहार तेजी से प्रगति करेगा। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को खड़े होकर पीएम मोदी को प्रणाम करने के लिए कहा।