सांकेतितक तस्वीर (Image- Social Media)
Nashik News: आदिवासी युवाओं को उद्योग क्षेत्र में अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के लिए आदिवासी विकास विभाग ने पहल की है। इसके अंतर्गत राज्य के 210 बेरोजगार आदिवासी युवाओं को नि:शुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण आदिवासी वित्त एवं विकास महामंडल द्वारा संचालित एकलव्य कुशल कौशल विकास योजना के तहत दिया जाएगा। इस संदर्भ में हाल ही में गोदरेज एंटरप्राइजेज और ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग के सचिव विजय वाघमारे, आयुक्त एवं शबरी आदिवासी विकास व वित्त महामंडल की प्रबंध निदेशक लीना बनसोड, महामंडल की महाप्रबंधक जयरेखा निकुंभ, गोदरेज एंटरप्राइजेज की अश्विनी देवदेशमुख और प्रफुल मोरे तथा एएसडीसी के आनंद खाडे व प्रसाद राठौड़ उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- धान फसल संकट और गोहत्या पर गरजे किसान, प्रशासन से की दोहरी मांग