Para Athletics Championship: पैरा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स 2025 के दौरान एथलेटिक्स ट्रैक पर इतिहास रच दिया गया बुल्गारिया के रुज़्दी ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। शॉटपुट एफ55 प्रतियोगिता में लगातार छठा विश्व खिताब जीतते हुए हुए 12.94 मीटर की दूरी के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बना डाला। इस दौरान तीन विश्व रिकॉर्ड टूटे, कई एथलीटों ने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की और कुछ ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए खेल जगत को चौंका दिया।
34 वर्षीय रुज़्दी ने अपने अंतिम प्रयास में 12.94 मीटर की थ्रो फेंककर न केवल गोल्ड मेडल जीता, बल्कि 2023 पेरिस चैंपियनशिप में बनाए गए अपने पुराने रिकॉर्ड (12.68 मीटर) को भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि इस दौरान सर्बिया के नेबोजसा ड्यूरिक ने मजबूत चुनौती दी और छह बार 12 मीटर से ज्यादा फेंका, लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 12.52 मीटर रहा, जिससे रुज़्दी के पांच थ्रो बेहतर निकले। एक कार दुर्घटना के बाद कमर से नीचे लकवाग्रस्त होने के बावजूद रुज़्दी की वापसी और निरंतर प्रदर्शन प्रेरणादायक है।
मलेशिया के स्टार एथलीट अब्दुल लतीफ रोमली ने पुरुषों की लंबी कूद टी20 स्पर्धा में 7.67 मीटर की छलांग लगाकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की। यह उनका पाँचवां विश्व खिताब है, और अब तक केवल एक बार (2019, दुबई) उन्हें हराया गया है। वहीं यूक्रेन के पोनोमारेंको ने शॉटपुट टी12 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दूसरे प्रयास में 17.39 मीटर की दूरी तय की। लातविया के एमिल्स डिज़िलना ने 16.63 मीटर के साथ सिल्वर जीता, लेकिन वह पोनोमारेंको के प्रभुत्व को चुनौती नहीं दे सके।
अल्जीरिया की अनुभवी खिलाड़ी नसीमा सैफी ने महिलाओं की डिस्कस थ्रो एफ57 स्पर्धा में लगातार छठा स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उनके पांचों वैध थ्रो 32 मीटर से अधिक रहे, जिनमें सर्वश्रेष्ठ 34.54 मीटर था। चीन की तियान युक्सिन 30.30 मीटर के साथ रजत पर रहीं।
यह भी पढ़ें: ‘जब देश का लीडर फ्रंट फुट पर…’, सूर्यकुमार यादव ने PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात
महिलाओं की 5000 मीटर टी54 रेस में स्विट्ज़रलैंड की कैथरीन डीब्रनर ने मजबूत फिनिश के साथ चीन की गत विजेता तियान याजुआन को पछाड़ते हुए 12:18.29 में स्वर्ण जीता। ये उनका दूसरा 5000 मीटर खिताब है। भाला फेंक एफ13 (महिला) प्रतियोगिता में चीन की झाओ युपिंग ने 45.22 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड जीता, जबकि केन्या की शीला वानोयी और तटस्थ एथलीट अन्ना कुलिनिच-सोरोकिना क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
लंबी कूद टी20
अब्दुल लतीफ रोमली (मलेशिया) – 7.67 मीटर (WR)
हसन दाउशी (सऊदी अरब) – 7.36
मतवेई इआकुशेव (NPA) – 7.22
शॉटपुट एफ12
वोलोडिमिर पोनोमारेंको (यूक्रेन) – 17.39 मीटर (WR)
एमिल्स डिज़िलना (लातविया) – 16.63
स्टीफन दिमिरिजेविक (सर्बिया) – 14.23
शॉटपुट एफ55
आर. रुज़्दी (बुल्गारिया) – 12.94 मीटर (WR)
नेबोजसा ड्यूरिक (सर्बिया) – 12.52
लेक स्टोल्टमैन (पोलैंड) – 12.02
1500 मीटर टी11
नेरी मामानो क्विसेपे (पेरू) – 4:59.93
नैन्सी चेलंगट कोच (केन्या) – 5:01.38
जोआना डेज़िडज़िक (पोलैंड) – 5:02.21
1500 मीटर टी13
ग्रेटा स्ट्रिमिकिटे (आयरलैंड) – 4:39.62
इज़ास्कुन ओसेस (स्पेन) – 4:51.12
ऐलेना पौतोवा (NPA) – 4:51.69
5000 मीटर टी54
कैथरीन डी ब्रूनर (स्विट्जरलैंड) – 12:18.29
तियान याजुआन (चीन) – 12:20.21
पेट्रीसिया एचस (स्विट्जरलैंड) – 12:22.41
डिस्कस थ्रो एफ57
नसीमा सैफी (अल्जीरिया) – 34.54 मीटर
तियान युक्सिन (चीन) – 30.30
फ्लोरालिया एस्ट्राडा (मेक्सिको) – 28.20
भाला फेंक एफ13
झाओ युपिंग (चीन) – 45.22 मीटर
शीला वानोयी (केन्या) – 38.63
अन्ना कुलिनिच-सोरोकिना (NPA) – 37.74