लेगांव मनपा में सूचना का अधिकार दिवस पर प्रशिक्षण और सम्मान समारोह आयोजित
Malegaon News: मालेगांव मनपा में सूचना का अधिकार दिवस मनाया गया। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 28 सितंबर का दिन राष्ट्रीय स्तर पर सूचना अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में मनपा सभागृह में सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
आयुक्त एवं प्रशासक रविंद्र जाधव की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में यशवंतराव चव्हाण विकास प्रबोधिनी (यशदा), पुणे के नामांकित प्रशिक्षक संदीप सांवत ने सूचना अधिकार अधिनियम की तरतूदों पर विस्तार से मार्गदर्शन किया। उन्होंने आरटीआई आवेदन पर उचित कार्यवाही करने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की उलझन से बचते हुए पारदर्शी ढंग से काम करने के महत्व पर जोर दिया।
इसके पश्चात दोपहर में परिषद् भवन में आयुक्त जाधव की उपस्थिति में सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं के साथ संवाद सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा, “प्रशासन का कामकाज ऐसा होना चाहिए कि नागरिकों को सूचना अधिकार का आवेदन करने की आवश्यकता ही न पडे। सभी विभागों की आवश्यक जानकारी सूचना फलक और मनपा की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध कराई जाए।”
इस कार्यक्रम में सूचना अधिकार कार्यकर्ता तुषार पाटील, पंकज पाटील, मेहमूद शहा, प्रताप पवार, मनोहर पेंटर, मनोज वाघमारे, जमशेद अहमद और भारत बेद का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जनसंपर्क अधिकारी पंकज सोनवणे ने किया। आयोजन में सामान्य प्रशासन विभाग के कर्मचारी ज्योत्सना शेलार, अविनाश वाघ, सचिन मोरे और वैभव हरळ ने विशेष परिश्रम किए।
यह भी पढ़ें- मासूम को खाना खिला रही थी मां…तभी चीख उठी बच्ची, अनदेखा करते ही हो गया अनर्थ
कार्यक्रम में उपायुक्त हेमलता डगले, पल्लवी शिरसाठ, मुख्य लेखा परीक्षक शबाना शहा, सहायक आयुक्त अनिल पारखे, शेख मो. तौसीफ, बालु धोंडगे, दिनेश मोरे, मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय पवार, नगर सचिव साजिद अंसारी, सहायक नगर रचनाकार गणेश माळी, प्रभाग अधिकारी मो. इरफान मो. अशरफ समेत विभिन्न विभाग प्रमुख, अधिकारी और बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।